Sports

22 की उम्र में ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर! सेलेक्टर्स ने पूरी तरह बंद किए टीम इंडिया के दरवाजे



Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करना है. न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को 18 नवंबर से 30 नवंबर तक तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम इसके बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी. बांग्लादेश में टीम इंडिया 4 दिसंबर से 26 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
22 की उम्र में ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर!
22 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के एक विस्फोटक बल्लेबाज का इंटरनेशनल करियर खत्म होता नजर आ रहा है. अब ये बिल्कुल साफ हो गया है कि सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह बंद कर लिए हैं. सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को लगभग हर सीरीज और मल्टीनेशन टूर्नामेंट में इग्नोर किया है, जिससे ये माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो चुका है.  
सेलेक्टर्स ने पूरी तरह बंद किए टीम इंडिया के दरवाजे
खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म कर दिया है. पृथ्वी शॉ को एक साल से भी ज्यादा समय से सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में नहीं चुना है. आखिरी बार ये बल्लेबाज साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में खेलता नजर आया था. 22 साल के पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बिनेशन माना जाता है, जिनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स मौजूद हैं.
बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं
पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत साल 2019 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत चुका है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. 63 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1588 रन बनाए हैं. टेस्ट में पृथ्वी शॉ के नाम 1 शतक है. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक. 
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.  
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 
पहला टी20 मैच, 18 नवंबर,  दोपहर 12.00 बजे, वेलिंग्टन 
दूसरा टी20 मैच, 20 नवंबर, दोपहर 12.00 बजे, माउंट मौंगानुई 
तीसरा टी20 मैच, 22 नवंबर, दोपहर 12.00 बजे, नेपियर
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 25 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, ऑकलैंड
दूसरा वनडे मैच, 27 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, हेमिल्टन
तीसरा वनडे मैच, 30 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, क्राइस्टचर्च
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 4 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
दूसरा वनडे मैच, 7 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
तीसरा वनडे मैच, 10 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 14-18 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, चिटगांव 
दूसरा टेस्ट मैच, 22-26 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, ढाका 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

ED files chargesheet against Robert Vadra in Sanjay Bhandari case
Top StoriesNov 20, 2025

भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने संजय भंडारी मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट…

सीएम नीतीश के शपथ समारोह में मोदी के जबरा फैन का जलवा, सेल्फ़ी लेने उमड़ी भीड़
Uttar PradeshNov 20, 2025

गोरखपुर विश्वविद्यालय की बड़ी शोध, वैज्ञानिकों की पड़ताल लिवर कैंसर के मूल कारण तक पहुंची, नए इलाज की उम्मीद बढ़ गई।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की एक महत्वपूर्ण रिसर्च अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज…

Scroll to Top