22 दिन की मेहनत, 10 हजार का खर्च… बना ऐसा ताजिया जिसे देख हर कोई रह गया दंग!

admin

22 दिन की मेहनत, 10 हजार का खर्च... बना ऐसा ताजिया जिसे देख हर कोई रह गया दंग!

Last Updated:July 06, 2025, 00:01 ISTमिर्जापुर के मंसूर आलम ने मुहर्रम पर 5700 कागज के ग्लास और थर्माकोल से अनोखा ताजिया बनाया. 22 दिनों की मेहनत और 10 हजार रुपये खर्च कर तैयार यह ताजिया श्रद्धा, कला और नवाचार का सुंदर उदाहरण है.
हाइलाइट्समुहर्रम का पर्व शोक और श्रद्धा का प्रतीक हैताजिया में दिखी मेहनत और सृजनात्मकतापिछले साल माचिस की तीलियों से बना था ताजियामिर्जापुर- मुहर्रम का पर्व शोक और श्रद्धा का प्रतीक होता है, जिसमें हजरत हुसैन की शहादत की याद में ताजिया निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. इसी अवसर पर मिर्जापुर जिले के इब्राहिमपुर गांव निवासी मंसूर आलम ने एक बेहद अनोखा और प्रेरणादायक ताजिया तैयार किया है. जो कागज और थर्माकोल के ग्लासों से बनाया गया है.

ताजिया में दिखी मेहनत और सृजनात्मकतामंसूर आलम ने इस वर्ष करीब 5700 कागज के ग्लासों को थर्माकोल और फेविकिक की मदद से जोड़कर यह अनूठा ताजिया तैयार किया है. इस काम में उन्हें लगातार 22 दिनों की मेहनत लगी, जिसमें उनका परिवार, विशेषकर बच्चे, सहयोगी बने.

पिछले साल माचिस की तीलियों से बना था ताजिया
मंसूर आलम की कला कोई नई नहीं है. पिछले वर्ष उन्होंने 30 हजार माचिस की तीलियों से ताजिया बनाया था, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे थे. उनकी रचनात्मकता हर साल कुछ नया और अलग करने की प्रेरणा देती है.

दिल से निकली चाहत, बन गया कलात्मक नमूनालोकल 18 की टीम से खास बातचीत करते हुए मंसूर आलम बताते हैं कि हमारी इच्छा रहती है कि हर वर्ष कुछ अलग और खास ताजिया बनाएं ताकि हुसैन की याद में लोगों को एक नया संदेश और प्रेरणा मिले. ताजिया तैयार करने में लगभग 10 हजार रुपये का खर्च आता है, लेकिन इसके पीछे उनका भावनात्मक जुड़ाव और श्रद्धा ही सबसे बड़ा कारण है.

एक कारीगर, एक श्रद्धा, और एक संदेशकालीन बुनाई कर आजीविका चलाने वाले मंसूर आलम ने यह साबित कर दिया कि सिर्फ साधनों से नहीं, बल्कि भावना और समर्पण से भी कलाकृति गढ़ी जाती है. उनका ताजिया न सिर्फ धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत की जीवंत मिसाल भी है.Location :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh22 दिन की मेहनत, 10 हजार का खर्च… बना ऐसा ताजिया जिसे देख हर कोई रह गया दंग!

Source link