IND vs ENG: एक तरफ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया दांव पर लगी टेस्ट सीरीज में कमबैक करने के लिए पापड़ बेल रही है. दूसरी तरफ यूथ टेस्ट में 18 साल के विस्फोटक आयुष म्हात्रे अपने सेना को लेकर इंग्लैंड की अंडर-19 टीम पर हावी हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगाकर तहलका मचा दिया है. 23 जुलाई को आयुष म्हात्रे ने युवा टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में नंबर-1 पर दर्ज करवा लिया है.
वैभव का नहीं चल रहा बल्ला
टी20 और वनडे में छाए रहने वाले वैभव सूर्यवंशी का बल्ला रेड बॉल क्रिकेट में चलने का नाम नहीं ले रहा है. पहले मैच में फ्लॉप रहे और दूसरे मुकाबले में भी 20 रन बनाने में कामयाब हुए. दूसरी पारी में वैभव खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो सके. पहले टेस्ट में भी कप्तान म्हात्रे ने जीत का जिम्मा लेते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी ठोक डाली है.
355 रन का था टारगेट
म्हात्रे ने मैच के आखिरी दिन 355 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत के सामने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने महज 64 गेंद में सेंचुरी ठोककर यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कायम किया. पहली पारी में भी म्हात्रे ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन 80 रन बनाकर सेंचुरी से चूक गए थे. पहला मुकाबला भी ड्रॉ साबित हुआ, इस मैच का भी रिजल्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: पंत की चोट ने बढ़ाई टेंशन… पहला दिन इंग्लैंड के नाम, कप्तान स्टोक्स ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल
म्हात्रे ने ठोके 206 रन
दोनों पारियों में म्हात्रे ने मिलाकर 206 रन बनाए. इंग्लैंड ने अपनी पारी पाँच विकेट पर 324 रन पर घोषित कर दी थी, जिससे भारत के सामने एक विशाल लक्ष्य का पीछा करने का मौका आ गया. भारतीय कप्तान ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और मेहमान टीम ने पहले 10 ओवरों में 78 रन और वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी की. पिछला रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉर्ज बेल के नाम था, जिन्होंने 2022 में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ 88 गेंदों में अपना शतक बनाया था. लेकिन अब सबसे तेज शतक में म्हात्रे नंबर-1 बन चुके हैं.