Last Updated:July 06, 2025, 16:03 ISTयूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पिंडरा में एक कार्यक्रम को दौरान बड़ा बयान दिया है. इससे प्रदेश की सियासत का पारा हाई हो गया है. हाइलाइट्सपिंडरा में अजय राय का बड़ा बयानPM को लेकर कर दिया बड़ा दावापूर्व विधायक कामरेड ऊदल की पुण्य तिथि आयोजित कार्यकम में अजय राय ने दिया बयानवाराणसी- पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से उत्तर प्रदेश में हाशिए पर रही कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में थोड़ा बूस्टर क्या मिला. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं के बोल ही बदल गए है. वाराणसी के पिंडरा विधानसभा में पूर्व विधायक और प्रखर नेता रहे कामरेड ऊदल की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यूपी कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए प्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल की मौजूदगी में अजय राय ने कहा कि आप लोग 2027 का चुनाव जिताइए, मैं वादा करता हूं कि अगर 2029 में मोदी बनारस छोड़कर भाग नहीं गए, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे है. राजनीति के जानकारों का मानना है कि अजय राय अपने इस बयान से पार्टी के कार्यकर्ताओं को मैसेज देना चाहते हैं कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को अभी से ही 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए. आपको बता दें कि अजय राय पिंडरा से विधायक रह चुके हैं. लेकिन 2017 और 2022 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अजय राय ऐसा बयान देकर चर्चाओं में बने रहना चाहते हैं.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी 2027 के विधानसभा की तैयारी अभी शुरू कर दी है. पार्टी पंचायत चुनाव को लिटमस टेस्ट की तरह देख रही है. जो जादू राहुल गांधी का 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान चला था वह अभी बरकरार है या नहीं. पार्टी ने अपने पदाधिकारियों को टास्क देकर पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने पर फोकस कर रही है. इसके लिए प्रदेश स्तर पर एक कमेटी का गठन किया है. जो अभी से पंचायत चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्ति को लेकर चर्चा कर रही हैं.
Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh’2029 में मोदी बनारस छोड़कर भाग नहीं गए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा..’