Sports

2025 क्रिकेट जगत में भी ‘काल’… IND vs ENG सीरीज के बीच 3 निधन, दूसरे टेस्ट में भी काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी



Ind vs Eng: साल 2025 की दहशत दुनियाभर में है. अभी आधा साल बीता है और कभी प्लेन क्रैश कभी भारत-पाकिस्तान युद्ध तो कभी प्रकृति का तांडव देखने को मिला. हर दिन मौतों की चौकाने वाली खबर आती है. अब क्रिकेट जगत पर भी ये साल काल बनकर उतर रहा है. भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में भी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं. लीड्स टेस्ट के बीच एक भारतीय दिग्गज जबकि एक इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी का निधन हुआ था. उस दौरान भी दोनों टीमों के प्लेयर्स काली पट्टी पहनकर खेले थे. 
भारत के दिग्गज का हुआ था निधन
लीड्स टेस्ट के बीच भारत ने अपने दिग्गज खिलाड़ी को खो दिया. दिल का दौरा पड़ने से लंदन में ही भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर दिलीप दोशी का निधन हुआ था. जिनके सम्मान में दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे थे. उन्होंने 1979 से 1983 तक भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले थे. 30 साल की उम्र के बाद उन्होंने डेब्यू किया था इसके बावजूद 100 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था. 
इंग्लैंड ने भी खोया अपना दिग्गज
लीड्स टेस्ट के दौरान इंग्लैंड ने भी अपने दिग्गज खिलाड़ी को खोया था. पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस का 61 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने 1988 से 1992 के बीच इंग्लैंड की टीम में अपना योगदान दिया और पांच टेस्ट, एक वनडे खेले. लारेंस मोटर न्यूरॉन बीमारी (एमएनडी) से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनका 61 साल की उम्र में निधन हुआ. उनके सम्मान में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे थे.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: शार्दुल का पत्ता साफ… बुमराह को मिला रेस्ट, टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में 3 बड़े बदलाव
दूसरे टेस्ट में भी ब्लैक स्ट्रिप
दूसरे टेस्ट की शुरुआत भी हो गई है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में भी दोनों टीमों के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. इस मुकाबले से 4 दिन पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वेन लॉर्किन ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट करियर में कुल मिलाकर 1358 पारियों में 41,820 रन बनाए हैं, जिसमें 86 शतक और 185 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं. उनके सम्मान में दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

प्राइवेट से ज्यादा हाईटेक बनाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा ये 2 सरकारी स्कूल, केंद्र की स्कीम से 1000 छात्रों को सीधा लाभ

Last Updated:December 17, 2025, 04:31 ISTGreater Noida News : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के…

Veggie Vendor Held for Indecency
Top StoriesDec 17, 2025

Veggie Vendor Held for Indecency

Hyderabad:A vegetable vendor who was seen in a video purportedly vegetables on his private parts before selling them…

Scroll to Top