Meerut News: इंटरनेशनल जाट संसद में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आरक्षण को समाज की दुखती रग बताया. जाट आरक्षण को लेकर मंत्री ने कहा कि इस मामले को कोर्ट में पहुंचाने वाले कौन है, ये भी बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि इस देश का अटॉर्नी जनरल हर बहस में पहुंचे. कोई ऐसी बहस नहीं रही जिसमें सरकार ने मज़बूती से पक्ष न रखा हो. उन्होंने कहा कि समाज का काम है, समाज के लोगों को आगे रहना चाहिए.
Source link
Assam SIT slaps murder charge against four in over 12,000-page charge sheet
GUWAHATI: The Assam Special Investigation Team (SIT) on Friday filed the charge sheet in the high-profile Zubeen Garg…

