Uttar Pradesh

2024 में शनि देव की स्थिति में 3 बार होगा बदलाव, इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित समय अंतराल के बाद सभी ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. इतना ही नहीं ज्योतिष गणना की माने तो जब कोई ग्रह उदित होता है, वक्री होता है, गोचर करता है अथवा अस्त होता है तो उसका प्रभाव संपूर्ण जगत सहित सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह को न्याय, कर्म फल का दाता ग्रह माना जाता है. शनि देव जातकों को उसके कर्म के हिसाब से फल देते हैं. शनि 2025 तक कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे लेकिन 2024 में उनकी स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे शनि देवअयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम के अनुसार शनि देव वर्तमान समय में कुंभ राशि में विराजमान है और 2025 तक शनि देव कुंभ राशि में रहेंगे. लेकिन साल 2024 में उनकी स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जिसमें 11 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक शनि देव अस्त रहेंगे तो दूसरी तरफ 18 मार्च को शनि देव उदित होंगे. इसके अलावा 29 जून से 15 नवंबर तक शनि वक्री रहेंगे. ऐसी स्थिति में शनि के इस तरह की स्थिति परिवर्तन करने से सभी 12 राशि के जातकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा लेकिन 3 राशि ऐसी हैं जिनका भाग्य बदलने वाला है.

मेष राशि : मेष राशि के जातकों के व्यापार में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य संबंधित तमाम परेशानियां दूर होगी. आय के नए स्रोत बनेंगे, शनि देव की स्थिति बदलने से मेष राशि के जातक को दिन दूना रात चौगुन मुनाफा होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी, पार्टनर का साथ मिलेगा, अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे. विदेश जाने का मौका मिलेगा, परिवार के लिए समय निकालने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता मिलने के अवसर बनेंगे.

मिथुन राशि: मिथुन राशि की जातकों को करियर में तरक्की होगी, मान सम्मान में वृद्धि होगी. लंबी यात्रा पर जाने का नया अवसर प्राप्त होगा. शुभ कार्य में पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, परिवार में स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 20:52 IST



Source link

You Missed

SC's three-judge bench to hear whether litigant should first approach sessions court for anticipatory bail
Top StoriesNov 12, 2025

सीजेआई की तीन सदस्यीय बेंच को सुनवाई के लिए कहा गया है कि क्या याचिकाकर्ता पहले सेशन कोर्ट में अपेक्षित जमानत के लिए आवेदन करना चाहिए

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय की एक तीन सदस्यीय बेंच यह तय करेगी कि यह “दल का चयन” है…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

त्रेतायुग की यात्रा अब आपके सामने, चित्रकूट में ३डी रामायण दर्शन शुरू, बच्चों और बड़ों के लिए अद्भुत अनुभव।

चित्रकूट में 3D रामायण दर्शन का अद्भुत अनुभव: त्रेतायुग के प्रसंगों को आधुनिक तकनीक और ध्वनि प्रभावों के…

Clove At First Sight
Top StoriesNov 12, 2025

पहली नज़र में लौंग

यदि कोई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म मसालों के बारे में बनाई जाए, तो लौंग (क्लोव्स) एक अंडरस्टेटेड हीरो की…

Scroll to Top