Uttar Pradesh

2024 Loksabha ElectionL: अखिलेश यादव ने कर दिया ऐलान, UP की इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव



कानपुर. समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि 2024 के चुनाव में वो खुद कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यूपी की इस सीट से अभी तक उनकी पत्नी यानी डिम्पल यादव चुनाव लड़ती चली आ रही थीं लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां पर मोदी लहर के चलते बीजेपी ने सपा के गढ़ में अपना खाता खोल लिया था. अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि यह तय नहीं है कि प्रधनमंत्री कौन बनेगा लेकिन बीजेपी का कोई प्रधानमंत्री नहीं बनेगा, इतना तो तय है.

यूपी का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश में ना तो कानून का राज है,ना ही गरीबों को अच्छे इलाज की सुविधा मिल पा रही है. चारो तरफ सिर्फ और सिर्फ जंगल राज है. 2024 के लोक सभा चुनाव में इंडिया गढ़बन्धन की सरकार बन रही है, जिससे कि देश मे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि इसमें आप सभी भी बड़ा सहयोग करें. उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान वो सूबे की योगी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ज्यादा से ज्यादा सीटें जितायें, जिससे कि बीजेपी का सूपड़ा देश से साफ हो सके.

इससे पहले गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कल के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलने के बाद भी माल्यार्पण के लिए अड़े सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जेपी सेंटर बंद होने के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माल्यार्पण के लिए समाजवादी पार्टी को अनुमति नहीं दी थी. बावजूद इसके अखिलेश यादव पुलिस प्रशासन के बंदोबस्त को धता बताते हुए जेपी सेंटर के गेट पर लगी स्टील की रेलिंग को फांदकर जेपी सेंटर के अंदर दाखिल हुए और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया, उन्हीं की प्रतिमा पर उन्हें मालार्पण करने से रोका जा रहा है.
.Tags: 2024 Loksabha Election, Akhilesh yadav, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 23:43 IST



Source link

You Missed

Assam CM Himanta vows to free encroached land from infiltrators; restore them to indigenous people
Top StoriesNov 12, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि वे अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन से अवैध प्रवासियों को मुक्त करेंगे और उन्हें आदिवासी लोगों को वापस देंगे।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार अवैध रूप से कब्जे वाली जमीनों…

Lal Quila Blast: हमारा बेटा कभी नहीं लौटेगा, पंकज की मौत से बिहार में कोहराम
Uttar PradeshNov 12, 2025

सहारनपुर को ‘नया कश्मीर’ क्यों बनाना चाहते थे आतंकी? दीनी तालीम और MBBS पढ़ने वाले स्टूडेंट रहे ‘बड़े शिकार’

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आतंकी साजिश का खुलासा: जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा के लिए काम करने वाले डॉक्टर…

Scroll to Top