Sports

2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे घातक हथियार बनेगा ये खिलाड़ी! पहले ही हो गई ये बड़ी भविष्यवाणी| Hindi News



ODI World Cup 2023: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के लिए कहा है कि वह टीम में अन्य खिलाड़ियों को उनकी भूमिका में मदद करेंगे. श्रीकांत ने कहा, ‘हम उन्हें क्या भूमिका दे सकते हैं. ईशान किशन को देखिये कि वह किस तरह बॉल पर प्रहार करते हैं. उन्होंने हाल में दोहरा शतक भी बनाया है. इन खिलाड़ियों को कहिए कि वे मैदान में जाएं और अपना खेल खेलें. उन पर कोई रोक नहीं लगाएं.’
2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे घातक हथियार बनेगा ये खिलाड़ी!
कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा, ‘ईशान किशन की तरह आपको दो या तीन ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो खुद को व्यक्त करने से घबराते नहीं हों. ऑलराउंडर, बल्लेबाजी ऑलराउंडर हों या गेंदबाजी ऑलराउंडर, की इस लाइनअप में जरूरत है, टीम में ऐसे खिलाड़ियों का तालमेल होना चाहिए. पूर्व में गौतम गंभीर एंकर की भूमिका निभा चुके हैं और वही बात इस बार विराट कोहली के लिए कही जा सकती है, जो इस बार वैसी ही भूमिका निभाएंगे. वह ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों की मदद करेंगे. जब किशन ने दोहरा शतक बनाया था तो विराट ने शतक बनाया था.’
पहले ही हो गई ये बड़ी भविष्यवाणी
श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘क्रिकेट का महाकुम्भ’ शो में कहा, ‘यह खिलाड़ियों को आजादी देने की बात है. आप क्या चाहते हैं आप अपना खेल खेलें चाहे आप आउट क्यों ना हो जाएं. टीम को ऐसा दृष्टिकोण चाहिए.’ 1983 की वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य श्रीकांत ने साथ ही कहा कि विराट इस साल वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी चार्ट में टॉप पर रहेंगे. पूर्व चयनकर्ता प्रमुख ने कहा कि हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की भी इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका रहेगी जबकि दीपक हुड्डा रिजर्व के तौर पर रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमें दीपक को तैयार करने की जरूरत है. हमें उनसे 10 ओवर की जरूरत नहीं है हम उनसे तीन या चार ओवर चाहते हैं. वह बल्लेबाजी आलराउंडर हो सकते हैं.’ 
(Source Credit – IANS)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

हुनर है, रोजगार चाहिए? रामपुर में मिलेगी आपकी किस्मत की चाबी, 14-15 नवंबर को दो दिवसीय मेले में नौकरी का मौका

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री मिशन…

Himalayan bears turn aggressive as erratic weather disrupts hibernation patterns
Top StoriesNov 11, 2025

हिमालयी भालुओं में आक्रामकता बढ़ रही है क्योंकि अस्थिर मौसम हाइबरनेशन पैटर्न को बाधित कर रहा है

उत्तराखंड में भालुओं के व्यवहार में बदलाव की समस्या बढ़ रही है। भालुओं के व्यवहार में बदलाव के…

Scroll to Top