Sports

2023 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत सकती है ये दिग्गज टीम! कप्तान रोहित ने ये नाम बताकर चौंकाया



Team India News: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि भारत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दर्शकों से मिलने वाले जबर्दस्त समर्थन के दम पर उनकी टीम खिताब जीतेगी. भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. रोहित ने कहा, ‘मैंने इसे इतने करीब से कभी नहीं देखा. हम 2011 में जीते थे, लेकिन मैं उस टीम में नहीं था. यह सुंदर ट्रॉफी है और इसके पीछे कई यादें, अतीत, इतिहास है.’ रोहित ने आईसीसी से कहा,‘यह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम इसे जीतेंगे.’ टूर्नामेंट भारत के दस शहरों में पांच अक्टूबर से खेला जाएगा.
2023 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत सकती है ये दिग्गज टीम!
रोहित ने कहा, ‘मुझे पता है कि हम मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. यह वर्ल्ड कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है. भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है. पिछली बार हमने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. हमने 2016 में 20 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप देश में 12 साल बाद हो रहा है. लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है.’
कप्तान रोहित ने ये नाम बताकर चौंकाया 
वर्ल्ड कप की अपनी यादों के बारे में रोहित ने कहा, ‘भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला. सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाए. फिर 2007 वर्ल्ड कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए. 2011 हम सभी के लिये यादगार वर्ल्ड कप रहा. मैने घर पर हर मैच, हर गेंद देखी. दो तरह के भाव थे. एक तो टीम में नहीं होने का दुख था और मैने तय किया था कि मैं नहीं देखूंगा. दूसरा भारत के शानदार प्रदर्शन की खुशी थी.’
2015 और 2019 वर्ल्ड कप खेला
रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए. उन्होंने कहा ,‘मैने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप खेला. यह शानदार अनुभव था. हम सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन फाइनल नहीं खेल सके. अब वर्ल्ड कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वर्ल्ड कप में हर दिन नया है और नई शुरुआत करनी है. यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा.’
(Source Credit – PTI) 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

winter health care joint pain remedy prevent this tips know by doctor, सर्दियों के क्यों होता है जॉइंट पेन? एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें, डॉक्टर ने बताए कुछ खास टिप्स

Last Updated:December 15, 2025, 17:07 ISTWinter Health Care: ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक देखभाल…

Scroll to Top