Uttar Pradesh

2023 के UPSC टॉपर को कहां मिली नौकरी? दूसरे और तीसरे नंबर के टॉपर्स को कौन सा कैडर?

UPSC Toppers 2023, IAS Officers, UPSC Exams 2023 Toppers: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास करने वाले युवाओं की पहले प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग होती है. उसके बाद उन्‍हें अलग अलग कैडर में तैनाती होती है. वर्ष 2023 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस (IAS) आईपीएस (IPS) बनने वाले उम्‍मीदवारों को अब अलग अलग जगहों पर नियुक्‍त किया जा रहा है. तमाम युवाओं को इस बात में दिलचस्‍पी रहती है कि आखिर यूपीएससी टॉप (UPSC Toppers) करने वाले को कहां नौकरी मिलती है. उनकी नियुक्‍ति कहां होती है, तो आइए आपको बताते हैं कि वर्ष 2023 के टॉपर्स को कहां कहां नियुक्‍त किया गया?

UPSC Exams 2023 Topper Aditya: 2023 के टॉपर आदित्‍य को क्‍या मिलायूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में वर्ष 2023 के टॉपर आदित्‍य श्रीवास्‍तव रहे. उन्‍हें अब ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उत्‍तर प्रदेश कैडर का आईएएस नियुक्‍त किया गया है. वह उत्‍तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं. इसी तरह यूपीएससी परीक्षा 2023 के सेकंड टॉपर अनिमेष प्रधान की नियुक्‍ति भी उनके गृह प्रदेश ओडिशा में की गई है. उन्‍हें ओडिशा कैडर का आईएएस बनाया गया है.

शादी के 18 साल बाद पास की UPPSC परीक्षा, तीन बच्‍चों को पालते हुए की तैयारी

UPSC Exam 2023 Toppers List: टॉप 10 की पोस्टिंग कहां कहां?वर्ष 2023 की टॉपर्स लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रहीं दोनुरु अनन्‍या रेडी को महाराष्‍ट्र कैडर अलॉट किया गया है. वह मूल रूप से तेलंगाना की रहने वाली हैं. इस तरह केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने यूपीएससी सिविल सेवा के कुल 180 आईएएस अभ्‍यर्थियों को कैडर अलॉट किया है, जिसमें वर्ष 2023 में टॉपर्स लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर रहे. पीके सिद्धार्थ रामकुमार को महाराष्‍ट्र कैडर मिला है. पांचवे नंबर पर रहीं दिल्‍ली की रुहानी को हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है. 6वें नंबर की टॉपर सष्टि डबास दिल्‍ली की रहने वाली हैं. उन्‍हें राजस्‍थान कैडर का आईएए बनाया गया है. 7वें नबर पर रहे अनमोल राठोड को जम्‍मू कश्‍मीर आठवें नंबर पर रहे. राजस्‍थान के आशीष कुमार को मध्‍य प्रदेश कैडर मिला है. 9वें स्‍थान पर रहे. नौशीन को उत्‍तर प्रदेश कैडर अलॉट किया गया है. उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले ऐश्‍वर्यम प्रजापति राजस्‍थान कैडर के आईएएस अधिकारी होंगे.

पांच बार दी UPSC परीक्षा,अब BPSC में लहराया परचम, बनेंगे सरकारी अफसर
Tags: IAS exam, IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc topper, Upsc topper 2022FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 11:20 IST

Source link

You Missed

IIT Bhubaneswar, Indian Army Ink MoU for Joint Research in Emerging Technologies
Top StoriesOct 16, 2025

भुबनेश्वर के आईआईटी और भारतीय सेना ने उभरती हुई प्रौद्योगिकियों में संयुक्त अनुसंधान के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।

भुवनेश्वर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर और भारतीय सेना के सिमुलेटर विकास विभाग (एसडीडी) ने ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर),…

Indian conservationist Vivek Menon elected as first Asian chair of IUCN Species Survival Commission
Top StoriesOct 16, 2025

भारतीय संरक्षणवादी विवेक मेनन को IUCN प्रजाति बचाव आयोग का पहला एशियाई अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

भारत के वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञ विवेक मेनन को अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) की प्रजाति बचाव आयोग (SSC)…

Omar Abdullah completes one year as J-K CM, statehood restoration still pending
Top StoriesOct 16, 2025

ओमार अब्दुल्ला ने एक साल पूरे किए जे-के सीएम के रूप में, राज्य की स्थिति की बहाली अभी भी लटकी हुई है

जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जा की रक्षा और राज्य की बहाली के लिए पार्टी के वादों को पूरा करने…

Scroll to Top