Sports

2023 Asia Cup to play in Pakistan and one other overseas venue for India vs pakistan games Asia Cup 2023 | IND vs PAK: एशिया कप को लेकर आ गया सबसे बड़ा अपडेट, इस देश में खेले जाएंगे भारत-पाक के मुकाबले!



Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 सितंबर में पकिस्तान में आयोजित होगा. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों के लिए वेन्यू क्या रहेगा यह हर क्रिकेट फैंस के मन में बड़ा सवाल है. हालांकि, इससे अब पर्दा हटता नजर आ रहा है. ये तो पक्का है कि ऐसा कप पाकिस्तान में ही होगा लेकिन अब यह भी साफ हो गया है कि टीम इंडिया एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान नहीं बल्कि दूसरे देश में खेलेगी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया इस देश में खेल सकती है एशिया कप के मैच
भारतीय टीम एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान में न खेलकर किसी दूसरे देश में खेल सकती है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई, ओमान, श्रीलंका या इंग्लैंड में से किसी एक देश में भारतीय टीम के एशिया कप के मुकाबले आयोजित किए जा सकते हैं. बाकी टीमें पाकिस्तान में ही मुकाबले खेलेंगी. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. देखने वाली बात यह होगी कि किस देश में मैचों का आयोजन होगा. 
एशिया कप में होंगे कुल 13 मैच 
एशिया कप इस बार 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाना है. पिछले एशिया कप 20 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था. इस बार एशिया कप में फाइनल को मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल होंगी. यह छह टीमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम होगी. टूर्नामेंट में दो ग्रुप होंगे. दोनों ही ग्रुप में 3-3 टीमें होंगी और कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. टॉप-2 टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा जबकि अंत में इसका फाइनल मैच खेला जाएगा. 
इंडिया-पाक के बीच हो सकते हैं 3 मैच 
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 3 मैच होने की संभावना हैं. दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप का हिस्सा हैं. हालांकि, अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि दोनों टीमों के बीच किस देश में मुकाबले खेले जाएंगे. फैंस को भी इस बात का बेसब्री से इंतजार है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे लाइव: पीएम मोदी आज देश को देंगे सौगात, वाराणसी से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड का डबल अटैक, अचानक तेजी से लुढ़का पारा, छूट रही कंपकपी, जानें आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज रातों रात बदल गया है. अचानक न्यूनतम तापमान में कमी से कंपकपी…

Scroll to Top