Sports

2022 Mega Auction इन अनकैप्ड प्लेयर्स को खरीदने के लिए टूट पड़ेंगी टीमें! जिताते हैं हारे हुए मैच



नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. इस लीग में खेलने का सपना सभी खिलाड़ियों का होता है. आईपीएल में दर्शकों को उत्साह, रोमांच और तनाव चरम पर होता है. अगले महीने होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन पर सभी की निगाहें हैं. ऐसें दो अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर बड़ी बोली लग सकती है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच बदलने के लिए जाने जाते हैं. 
अब इस तारीख को होगा ऑक्शन
दरअसल हाल ही में एक नई खबर सामने आई है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 7-8 फरवरी को नहीं बल्कि 11, 12 और 13 फरवरी को होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद बीसीसीआई (BCCI) के किसी सोर्स ने ये बात क्लियर की है. बता दें कि ये निर्णय नई फ्रेचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ (Lucknow) से कंफर्म कर के ही लिया गया है.
आईपीएल से जुड़ी दो नई टीमें 
आईपीएल 2022 में लोंगो को 2 नई टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बोली लगा सकती हैं. IPL में 10 टीमें होने से रोमांच बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा. इससे भारतीय खिलाड़ियों को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा. उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे. आइए जानते हैं उन अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर बड़ी बोली लग सकती है. 
1. शाहरुख खान 
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस बार पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. शाहरुख  (Shahrukh Khan) ने आईपीएल 2021 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने 11 मैचों में 153 रन बनाए. वहीं, शाहरुख खान  (Shahrukh Khan) पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने सुनी है. विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  ने तमिलनाडू की तरफ से खेलते हुए 39 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें सात चौकों और छह छक्के शामिल थे. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में तमिलनाडू को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई. वह बिल्कुल ही धोनी के अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. ऐसे में वह किसी भी टीम के लिए बड़े फायदेमंद हो सकते हैं. हर टीम को ऐसा फिनिशर चाहिए होता है, जो उन्हें आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजी करके जिता सके. शाहरुख इस पर खरे उतरते हैं. 
2. आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) के लिए खेलने वाले आवेश खान ने आईपीएल 2021 में गर्दा उठा दिया था. उनकी गेंदबाजी ने कहर मचाया था. आवेश खान ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे. टीम इंडिया के लिए वो नेट गेंदबाज के तौर पर भी शामिल रहे थे. उनकी स्विंग गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स में वो गेंदबाजी की धुरी थे. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. आवेश बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और डेथ ओवर्स में अपनी तूफानी गेंदबाजी से टीम को मैच भी जिताते हैं आईपीएल 2021 की ये खिलाड़ी खोज रहा है. 
टाटा बना आईपीएल का टाइटल स्‍पॉन्‍सर 
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल आईपीएल (IPL) का टाइटल स्‍पॉन्‍सर बदला जा चुका है. आईपीएल (IPL) के आयोजकों ने चीन की कंपनी वीवो से टाइटल स्‍पॉन्‍सर छीन कर अब भारत की कंपनी टाटा को दे दिया है. वीवो ने खुद ही अपना नाम आईपीएल (IPL) के टाइटल स्‍पॉन्‍सर के रूप में वापस ले लिया है.



Source link

You Missed

IIT Bhubaneswar, Indian Army Ink MoU for Joint Research in Emerging Technologies
Top StoriesOct 16, 2025

भुबनेश्वर के आईआईटी और भारतीय सेना ने उभरती हुई प्रौद्योगिकियों में संयुक्त अनुसंधान के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।

भुवनेश्वर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर और भारतीय सेना के सिमुलेटर विकास विभाग (एसडीडी) ने ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर),…

Indian conservationist Vivek Menon elected as first Asian chair of IUCN Species Survival Commission
Top StoriesOct 16, 2025

भारतीय संरक्षणवादी विवेक मेनन को IUCN प्रजाति बचाव आयोग का पहला एशियाई अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

भारत के वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञ विवेक मेनन को अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) की प्रजाति बचाव आयोग (SSC)…

Omar Abdullah completes one year as J-K CM, statehood restoration still pending
Top StoriesOct 16, 2025

ओमार अब्दुल्ला ने एक साल पूरे किए जे-के सीएम के रूप में, राज्य की स्थिति की बहाली अभी भी लटकी हुई है

जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जा की रक्षा और राज्य की बहाली के लिए पार्टी के वादों को पूरा करने…

Scroll to Top