Sports

2017 के बाद टीम इंडिया में लौटा ये खिलाड़ी, अब बना कप्तान रोहित का सबसे बड़ा हथियार| Hindi News



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. इसी के साथ टीम अब इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के परमानेंट कप्तान बनने के बाद ये टीम इंडिया की पहली जीत है. इस मैच में एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहा था.  
इस खिलाड़ी ने की शानदार वापसी
वॉशिंगटन सुंदर को ऊंगली की चोट के कारण पांच महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा लेकिन तमिलनाडु के इस स्पिनर ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस समय का इस्तेमाल खुद को बेहतर करने में किया क्योंकि बतौर खिलाड़ी यही उनके हाथ में था. वॉशिंगटन इसके कारण टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल सके लेकिन रविचंद्रन अश्विन के सफेद गेंद के खेल में निराशाजनक प्रदर्शन और उनके बाहर किए जाने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वापसी की और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
सुधार की कोशिश में हैं सुंदर
वॉशिंगटन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘काफी सारी चुनौतियां थीं लेकिन मैं बतौर क्रिकेटर खुद में सुधार करने के लिये जो कुछ कर सकता था, वह करना चाहता था. यही मेरे हाथ में था और मैं इसी पर ध्यान लगाए था.’ वॉशिंगटन पिछले दो वर्षों में समझ चुके हैं कि परेशानियां आती रहेंगी लेकिन उन्हें इनसे निपटने के लिए तरीका निकालना होगा. टी20 विश्व कप के बाद कोविड-19 के कारण दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट चूकने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘हां, चुनौती हमेशा बनी रहेंगी, पिछले दो वर्षों में विशेषकर मैंने यही महसूस किया है.’ इस युवा स्पिनर ने कहा, ‘लेकिन मायने यही रखता है कि मैं खुद को कैसे आगे बढ़ाता हूं, खुद को सुधार करते रहना अहम है. मैंने इस पर ध्यान लगाने की कोशिश की.’
5 साल बाद टीम में मिली जगह
टीम का परमानेंट कप्तान बनने के बाद ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली वनडे सीरीज है. रोहित ने कप्तान बनते ही एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है जो पिछले 5 सालों से बाहर ही बैठा हुआ है. इस खिलाड़ी का नाम है वॉशिंगटन सुंदर (Wahington Sundar). जी हां सुंदर को 5 साल के बाद वनडे टीम में जगह मिली है. टीम इंडिया की ओर से उन्होंने अपना एकमात्र वनडे मुकाबला 2017 में खेला था. ये ऑलराउंडर पिछले कुछ सालों से भारत की टेस्ट और टी20 टीम में तो खेल रहा था, लेकिन वनडे में उनका ये सिर्फ दूसरा ही मैच है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सिलबट्टा चटनी: मिक्सी हार गई… देसी स्वाद में फिर जीता ‘सिलबट्टा’, देसी चटनी का असली सुपरस्टार, स्वाद ही नहीं, देता है सेहत भी

भारतीय रसोई की पहचान: सिलबट्टे की चटनी भले ही आज के आधुनिक किचन में मिक्सर-ग्राइंडर आम हो गए…

Mamata Banerjee Accuses Centre of Taking Credit for GST Rate Cut
Top StoriesSep 21, 2025

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जीएसटी दर की कटौती का श्रेय लेने का आरोप लगाया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों…

Scroll to Top