Sports

2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली Playing 11 के 10 प्लेयर्स का संन्यास, अब बचा है सिर्फ ये एक



नई दिल्ली: टीम इंडिया ने आखिरी बार 50 ओवर वर्ल्ड कप 2011 में जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने उस वक्त श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर दूसरी बार ट्रॉफी उठाई. उस टीम में सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, जहीर खान और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन अब ये सभी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे 11 में से 10 खिलाड़ी अब संन्यास ले चुके हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो टीम इंडिया के लिए अभी तक क्रिकेट खेल रहा है और ये खिलाड़ी भारत के लिए 2023 का वर्ल्ड कप भी खेलेगा. 
वर्ल्ड कप जीतने वाले 10 खिलाड़ियों का संन्यास
टीम इंडिया के लिए 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी 2023 ही नहीं, बल्कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकता है. अगर वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल और एस श्रीसंत शामिल थे. इनमें से 10 खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है, सिर्फ विराट कोहली ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.
अब सिर्फ बचा है ये एक खिलाड़ी
विराट कोहली ने साल 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. विराट कोहली भारत के लिए अभी तक साल 2011, 2015 और 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. विराट कोहली की फॉर्म और फिटनेस ऐसी है कि वह 2023 ही नहीं, बल्कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं.
2027 का वर्ल्ड कप खेलने की भी उम्मीद 
विराट कोहली इस समय 33 साल के हैं और 2027 के वर्ल्ड कप के दौरान वे 38 साल के होंगे. मौजूदा फिटनेस को देखा जाए तो विराट कोहली आराम से उस 2027 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा हो सकते हैं और भारत के लिए पांच वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. विराट ने अभी तक 2011, 2015 और 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेला है और वे भारत की इस टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले तीनों वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं और चौथा भी भारत में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं. 
2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था. 1983 में भारत ने पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. उसके 28 साल बाद टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास रच डाला. इसके साथ ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरी ऐसी टीम बनी, जो दो या इससे अधिक बार खिताब पर कब्जा करने में सफल रही.
वर्ल्ड कप पर किया कब्जा
2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने श्रीलंका को हरा कर कई मिथक तोड़े. वह पहली ऐसी मेजबान टीम बनी, जिसने वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले किसी टीम ने अपनी धरती पर वर्ल्ड कप हासिल नहीं किया था. टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंपियन बनने वाली तीसरी टीम बनी. इससे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार ही ऐसा हो चुका था. लेकिन लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रहे श्रीलंका को भारत ने 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से शिकस्त दी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

उत्तर प्रदेश का मौसम आज: यूपी में चारों तरफ धुंध, हवाओं में घुला जहर, इन जिलों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, जानें आज का मौसम विशेष

उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम…

Trump Not To Meet Putin In 'Immediate future': US Official
Top StoriesOct 22, 2025

ट्रंप और पुतिन के बीच जल्दी भविष्य में कोई मुलाकात नहीं होगी: अमेरिकी अधिकारी

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से कोई तत्काल बैठक नहीं होगी, अमेरिकी…

US opens Gaza aid coordination center in southern Israel after ceasefire deal
WorldnewsOct 22, 2025

अमेरिका ने दक्षिणी इज़राइल में शांति समझौते के बाद गाजा में सहायता समन्वय केंद्र खोला है

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: अमेरिकी सेना ने इज़राइल में एक सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर (सीएमसीसी) की शुरुआत की है,…

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

आज का वृषभ राशिफल : खर्च पर रखें कंट्रोल, लव लाइफ में आएगा भूचाल, वृषभ राशि को आज बचाएंगे 7 मोदक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 22 अक्टूबर 2025: खर्च पर रखें कंट्रोल, लव लाइफ में आएगा भूचाल आज कार्तिक…

Scroll to Top