Last Updated:January 22, 2026, 23:31 ISTउत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कानपुर कमिश्नरेट ने छापेमारी करते हुए हवाला और अवैध लेनदेन का बड़ा रैकेट पकड़ा है. मौके से 2 करोड़ रुपए नगद बरामद भी किए हैं. साथ ही 70 किलो चांदी भी बरामद की गई है. इसके अलावा मौके से नेपाली करंसी भी मिली है. पुलिस ने इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है.कानपुर में हवाला के रैकेट का खुलासा.कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कानपुर कमिश्नरेट ने छापेमारी करते हुए हवाला और अवैध लेनदेन का बड़ा रैकेट पकड़ा है. मौके से 2 करोड़ रुपए नगद बरामद भी किए हैं. साथ ही 70 किलो चांदी भी बरामद की गई है. इसके अलावा मौके से नेपाली करंसी भी मिली है. पुलिस ने इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एडीसीपी सुमित रामटेके के नेतृत्व में यह सफलता मिली है. रैकेट के तारों को पुलिस खंगालने में जुट गई है. हवाला का अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य पकड़े गए हैं. यह पूरा मामला कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के धन कुट्टी का है.
चांदी की कीमत भी दो करोड रुपए बताई जा रही है. इस रैकेट के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस रैकेट के तार विदेश तक जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस ऑपरेशन को हेड कर रहे एडीसीपी सुमित रामटेक ने बताया कि इस इलाके में हवाला व अवैध आर्थिक गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर धन कुट्टी के एक मकान में दबिश दी गई.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि दबिश में 2 करोड़ रुपए नगद और 60 से 70 किलो चांदी मौके से बरामद की गई है. चांदी की कीमत लगभग 2 करोड़ है. मौके से रैकेट के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम शिवम त्रिपाठी, वंशराज, सचिन गुप्ता व रमाकांत है. इनसे पूछताछ के बाद रैकेट के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. भारत के साथ नेपाल की करंसी भी मौके से बरामद की गई है. इससे रैकेट के तार अंतरराष्ट्रीय जुड़ते नजर आ रहे हैं. पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने भी मौके पर पहुंचकर पकड़े गए लोगों से पूछताछ की.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2026, 22:52 ISThomeuttar-pradesh20000000 रुपये, 700000 ग्राम चांदी… कानपुर में हवाला के रैकेट का खुलासा

