Uttar Pradesh

2000 Rupees Note : गाजियाबाद वासियों ने दी प्रतिक्रिया बोले- जनता को कारण भी बताना चाहिए



विशाल झा/गाजियाबाद. भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय बैंक ने 2000 रूपए के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है. इसी क्रम में बैंकों को सलाह दी है कि वह तत्काल प्रभाव से 2000 रूपए मूल्य वर्ग के नोट जारी करना बंद कर दें. हालांकि नोटों की मान्यता बनी रहेगी. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर 2023 तक 2000 रूपए के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं. एक बार अधिकतम 20,000 रूपए की कीमत के नोट की बदले जाएंगे. यह सुविधा 23 मई से देशभर के सभी बैंकों में उपलब्ध होगी.गाजियाबाद के लोगों की भी 2000 के नोटों के चलन के बाहर होने के बाद एक बड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है. सुरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि 2000 का नोट बंद होने जा रहा है तो यह आम जनता के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक है. क्योंकि जनता को बिना बताए तत्काल प्रभाव से नोटों को बंद कर दिया जाता है. घरों में अब जो औरतों ने नोट रखे हुए हैं वो फिर से निकालने होंगे और बैंक में वापस बदलने के लिए मेहनत करनी होगी.कारण भी जनता को बताना होगाजुगल किशोर ने बताया कि 2000 के नोट जो है वो चलन से बाहर हो जाएंगे. ऐसे में जनता का सबसे पहला सवाल ये है कि पहले 1000 रूपए के नोट बंद हुआ उसके बाद 2000 रूपए का नोट आया. उसके लिए यह कारण दिया गया था कि भ्रष्टाचार समाप्त होगा. लेकिन अब 2000 रूपए के नोट बंद हो रहा है तो इसका कारण भी जनता को बताना होगा.काफी ऐतिहासिक फैसला हैअश्वनी राणा ने कहा कि यह काफी ऐतिहासिक फैसला है 2000 रूपए का नोट सरकुलेशन से बाहर हो गया है. अच्छी बात ये है कि इन नोट की जो मान्यता है वो बनी रहेगी और जो लोग निवासी है वो नोट का इस्तेमाल कर सकेंगे. 2000 रूपए के नोट आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि इससे भ्रष्टाचार काफी बड़ा है. इसके साथ ही आम नागरिकों को भी इस नोट के पैसे खुला करवाने में काफी दिक्कत होती थी..FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 21:47 IST



Source link

You Missed

Three ABVP leaders arrested in MP's Mandsaur for secretly filming girls changing costumes
Top StoriesOct 15, 2025

तीन एबीवीपी नेताओं को मध्य प्रदेश के मंदसौर में लड़कियों के कपड़े बदलने के दौरान गुप्त रूप से फिल्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में मंदसौर जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के छात्र संगठन…

Alex Kingston ignored subtle warning signs of cancer until she collapsed onstage
HealthOct 15, 2025

अलेक्स किंगस्टन ने कैंसर के निशानों को नजरअंदाज किया जब तक कि वह प्रदर्शन के दौरान जमीन पर गिर गई।

न्यूयॉर्क – एक्सिस किंग्स्टन, जिन्हें उनके प्रसिद्ध शो “ईआर” और “डॉक्टर वू” में उनके किरदारों के लिए जाना…

Scroll to Top