आजमगढ़ में लगने वाला है रोजगार मेला, देश की कई बड़ी कंपनियां देंगी नौकरियां
आजमगढ़ में क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय के अंतर्गत आगामी 21 नवंबर को राजकीय आईटीआई हर्रा की चुंगी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है. इस मेले में देश की बड़ी-बड़ी नामी कंपनियां जिले के युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराएंगे. ऐसे में जनपद के युवाओं के लिए यह रोजगार पाने का एक बेहतरीन मौका बन सकता है.
रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यक्रम, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त तत्वाधान में होना है. सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवा योजना अधिकारी राममूर्ति ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में देश की बड़ी-बड़ी नामी कंपनियां जिले के युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराएंगे. ऐसे में जनपद के युवाओं के लिए यह रोजगार पाने का एक बेहतरीन मौका बन सकता है.
इस तरह से करना होगा आवेदन
इस एक दिवसीय रोजगार मेले में सिस्का इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैनेजमेंट इंटरप्राइजेज, भारद्वाज ग्रुप ऑफ कंपनी, जेबी इंडस्ट्रीज, डिस टेक्नोलॉजी इंडिया, स्टार ग्रुप ऑफ़ मैनेजमेंट सर्विस, ओरबीएल इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कैमरन मोबाइल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, डस्की स्टेलियन एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सर्विस, बॉम्बे इंटेलीजेंट सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, आर्किटेक्ट इंडस्ट्रीज ब्राइट फ्यूचर सहित कल 20 निजी क्षेत्र की कंपनियां प्रतिभाकरेंगे. ऐसे में इशू कि वह जो इस रोजगार मेले में प्रतिभा करना चाहते हैं वह rojgaasangam.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रोजगार मेले में जिले के युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे में जनपद के युवाओं के लिए यह रोजगार पाने का एक बेहतरीन मौका बन सकता है.

