Uttar Pradesh

20 से 23 जनवरी तक नहीं होगी लखनऊ के होटलों में एडवांस बुकिंग, जानें कारण



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. मंदिर में रामलला को विराजमान करने की तैयारी चल रही हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दिन मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी. जहां यजमान की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आएंगे. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए देशभर के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना हैं. ऐसे में प्रमुख सचिव की ओर से एक नया आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक लखनऊ का कोई भी होटल अपने यहां एडवांस बुकिंग अभी से नहीं करेगा. न ही बेवजह की वसूली करेगा.

अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने होटल संगठन लखनऊ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसके दौरान उन्होंने आदेश दिया कि 20, 21, 22 व 23 जनवरी 2023 को होटल कोई भी एडवांस बुकिंग न करें. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम काफी भव्य होगा. जिसको देखते हुए जनपद में बहुत अधिक संख्या में अतिथियों का आगमन होना है. गौरतलब है कि अधिकारियों की इस बात की आशंका है कि अतिथियों की अधिक संख्या को देखते हुए लखनऊ के होटल अपना किराया बढ़ा सकते हैं.

अपर मुख्य सचिव ने दिया ये निर्देशअपर मुख्य सचिव (गृह)संजय प्रसाद ने होटल संगठनों को ये निर्देश दिया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले लोगों को लखनऊ की मेहमान नवाजी से रूबरू कराया जाए ताकि वह अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटें. बता दें कि अयोध्या से लखनऊ करीब है. ऐसे में इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में न ठहर के लखनऊ के ही होटल में एडवांस बुकिंग करेंगे इसीलिए यह फैसला लिया गया है.

इन लोगों का होगा पुलिस वेरीफिकेशनपुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर ने आदेश दिया है कि होटल में नौकरी करने वाले सभी नए नियुक्त लोगों का पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाए. पुलिस वेरिफिकेशन में पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा. होटल से अनुबंधित टैक्सी चालकों का भी पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाएगा.

एडवांस बुकिंग को करें निरस्तलखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने इस दौरान बैठक में कहा कि अगर लखनऊ के किसी भी होटल ने एडवांस बुकिंग कर ली है तो तुरंत निरस्त कर दें. साथ ही अपने होटल के हर एक एक कमरे से जुड़ी हुई पूरी जानकारी वेबसाइट पर साझा करें.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 22:02 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top