Sports

20 साल की उम्र में इस क्रिकेटर ने मामा की बेटी से रचाई थी शादी, 5 बच्चों का है पिता



नई दिल्ली: आजकल क्रिकेटर्स की एक बड़ी फैन-फॉलोइंग है. सोशल मीडिया के जमाने में फैंस के लिए अपने सुपरस्टार की लगातार ट्रैकिंग करना आसान हो गया है. खासकर, दर्शकों को हमेशा इन खिलाड़ियों के निजी जीवन में दिलचस्पी होती है. वे उनके लव अफेयर्स और शादी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. इनमें कई क्रिकेट खिलाड़ियों की शादियां अनूठी हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी ही चचेरी बहन को अपनी दुल्हन बना लिया. 4 क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने प्यार के आगे रिश्तेदारी को भी नहीं देखा और अपनी कजिन बहन से ही शादी कर ली. इस लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स पर, जिन्होंने अपनी ही चचेरी बहन से शादी रचाई है.
1. शाहिद और नादिया
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 20 साल की उम्र में अपने मामा की बेटी नादिया के साथ निकाह किया था. तब से वे करीब 19 वर्षों से एक साथ हैं. नादिया बहुत ही रिर्जव्ड हैं, जिनको कभी भी शाहिद के साथ मैच के दौरान नहीं देखा गया. शाहिद अफरीदी ने साल 22 अक्टूबर 2000 में नादिया से शादी की थी. ये उनकी रिश्ते में ममेरी बहन लगती हैं. नादिया, शाहिद अफरीदी के सगे मामा की बेटी हैं. शाहिद और नादिया अक्सा, अंशा, अजवा, असमारा और अरवा नाम की 5 बेटियों के माता-पिता हैं.
2. मुस्तफिजुर रहमान और सामिया परवीन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी अपनी चचेरी बहन और मनोविज्ञान की पढ़ाई कर रहीं सामिया परवीन शिमू से विवाह बंधन में बंध गए थे. उनकी शादी साल 2019 मार्च माह में हुई थी.
3. मोसद्देक हुसैन और शरमीन समीरा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर मोसद्देक हुसैन ने भी साल 2012 में अपनी चचेरी बहन शरमीन समीरा से शादी कर ली. मोसद्देक हुसैन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे. उन पर पत्नी को दहेज के लिए परेशान करने का आरोप था. इस मामले की वजह से मोसद्देक को टीम से अपना स्थान भी गंवाना पड़ा.
4. सईद अनवर और लुबना
1996 में पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अनवर ने अपनी चचेरी बहन लुबना से शादी रचाई थी. लुबना पेशे से एक डॉक्टर हैं. संयोगवश यह वही साल था जब सईद टेस्ट क्रिकेट मैदान में अपना बेहतर खेल दिखा रहे थे. अनवर अपनी जिंदगी में खुशी के पलों का आनंद ले रहे थे कि अचानक 2001 में उनकी बेटी की असामयिक मौत हुई और इसके बाद वह बुरी तरह टूट गए. यह खिलाड़ी अपने खेल को जारी नहीं रख पाया और 2003 वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो गया.



Source link

You Missed

How Much Money Sinclair Broadcast Group Makes From ABC, Other Stations – Hollywood Life
HollywoodSep 23, 2025

एसिंक्लेयर ब्रॉडकास्ट ग्रुप को एबीसी और अन्य स्टेशनों से कितना पैसा मिलता है – हॉलीवुड लाइफ

क्रेडिट: SOPA Images/LightRocket via Gett जिमी किमेल लाइव! को वापस लाने के बाद भी सिनसिनाटी ब्रॉडकास्ट ग्रुप ने…

CPI raises serious concerns over GST 2.0 reforms, flood relief, and calls for universal health care
Top StoriesSep 23, 2025

सीपीआई ने जीएसटी 2.0 सुधार, बाढ़ राहत और सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के 25वें पार्टी कांग्रेस ने मंगलवार को हाल ही में घोषित Goods…

Scroll to Top