AUS vs SA WTC Final: क्रिकेट के खेल में प्लेयर्स में टैलेंट ही नहीं बल्कि किस्मत का साथ भी बेहद जरूरी होता है. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने करियर में काफी कुछ हासिल किया, लेकिन अहम मौके बदनसीबी की बेड़ियों में कसे दिखते हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में डक आउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है. उस्मान ख्वाजा 20 गेंदो का सामना करने के बावजूद खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके.
शून्य बना नासूर
साउथ अफ्रीका ने फाइनल में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का न्यौता दिया. ओपनर के तौर पर उतरे उस्मान ख्वाजा ने 20 गेंदो का सामना किया लेकिन खाता नहीं खोल सके. कगिसो रबाडा ने अपने 7वें ओवर में उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उनके लिए यह शून्य नासूर बन गया. वह सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के बाद शून्य पर आउट होने वाले चौथे ओपनर बन चुके हैं.
डेविड वॉर्नर नंबर-1
सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के बाद डक आउट होने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के नाम है. उन्होंने साल 2022 में एशेज में 22 गेंदें खेली थीं और खाता नहीं खोल सके थे. लाव 1888 में सैमी जोन्स नाम के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर भी 20 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए थे. साल 2017 में भारतीय टीम के खिलाफ शॉन मार्श 21 गेंदे खेलकर जीरो पर आउट हो गए थे.
ये भी पढे़ं… WTC Final: सचिन का महारिकॉर्ड चकनाचूर… कहीं कोहली से न छिन जाए ताज, संन्यास के बाद रेस से बाहर
अक्सर फाइनल में होते फुस्स
यह पहली बार नहीं है जब उस्मान ख्वाजा आईसीसी के किसी फाइनल में बिना खाता खोले आउट हो गए हों. वब संयुक्त रूप से फाइनल में सबसे ज्यादा डक आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. ख्वाजा दो बार आईसीसी के फाइनल मैच में आउट हो चुके हैं. इस लिस्ट में बुमराह, तिलकरत्ने दिलशान और ब्रैंडन मैकुलम भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया का अच्छी शुरुआत नहीं मिली और फाइनल की पहली पारी में स्मिथ और वेबस्टर की फिफ्टी के दम पर ऑस्ट्रेलिया 212 रन बनाने में कामयाब हुई.
aaj ka Mesh rashifal 20 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल 20 दिसंबर 2025
Last Updated:December 20, 2025, 00:27 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 20 December 2025 : आज हेमंत ऋतु का मास…

