Unique Cricket Records: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. इस लीग में कभी 111 रन का टोटल डिफेंड हो जाता है तो कभी चौकों-छक्कों से पहाड़नुमा टारगेट चेज हो रहा है. रिकॉर्डतोड़ लीग के दीवाने कई फैंस हैं, लेकिन हम आपको ऐसा रिकॉर्ड बताएंगे, जिसमें जिसके सामने आईपीएल के रिकॉर्ड्स काफी छोटे नजर आएंगे. इस रिकॉर्ड ने क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी थी. महज 2 ओवर में बल्लेबाजों ने 94 रन बनाकर इतिहास रचा था.
एक ओवर में 36 से दोगुने रन
सभी को पता है कि एक ओवर में 36 या उससे कुछ ज्यादा रन बन सकते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि एक ओवर में 36 के दोगुने से भी ज्यादा रन बने तो भरोसा करना मुश्किल होगा. जी हां, 77 रन का ओवर, जिसमें 8 चौके और 6 चौके देखने को मिले. यह कहानी एक फर्स्ट क्लास मुकाबले की है जहां महज 2 ओवर में 94 रन बने तो क्रिकेट जगत में खलबली मच गई थी.
एक ओवर में बने थे 77 रन
यह कहानी साल 1990 की है जहां क्राइस्टचर्च में कैंटरबरी और वेलिंगटन के बीच एक फर्स्ट क्लास मैच खेला जा रहा था. शेल ट्रॉफी के इस मैच में चमत्कार ही हो गया. आखिरी दिन कैंटबरी को जीत के लिए 2 ओवर में 95 रन की दरकार थी. सभी ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन एक ओवर ने मैच की काया ही पलट दी. वेलिंगटन के गेंदबाज बर्ट वेंस ने एक ओवर में 22 गेंदे फेंकी, 17 नो बॉल के ओवर में बल्लेबाज ने भी बेरहमी से पिटाई की और अंपायर को गिनती ही भुला दी. इस ओवर में कुल 77 रन आए, जिसमें 8 छक्के और 6 चौके शामिल थे.
ये भी पढ़ें… नामुमकिन: किसी ने ठोका 30 गेंद में शतक… किसी की तीन-तीन हैट्रिक, IPL इतिहास के 5 अटूट रिकॉर्ड
बल्लेबाज ने ठोके 70 रन
केंटबरी के बल्लेबाज ली जर्मन ने 22 गेंदो के ओवर में 70 रन ठोक दिए थे. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए महज 18 रन की दरकार थी, लेकिन ये दोनों बैटर मिलकर 17 रन बनाने बनाने में कामयाब हुए. इस तरह 2 ओवर में 94 रन बने और यह रिकॉर्ड अछूता ही रह गया. कप्तान द्वारा बताया गया था कि उन्होंने बल्लेबाजों को लालच देने के लिए वेंस को ओवर दिया था, लेकिन यहां बाजी पलट गई.
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

