Uttar Pradesh

2 मिनट में बरसाए 27 डंडे और मारे 18 थप्पड़, जमीन विवाद में बड़े भाइयों ने छोटे को गिराकर पीटा



हाइलाइट्सहरदोई जिले में मकान बेचने के विवाद में दो बड़े भाइयों ने मिलकर अपने छोटे भाई को बेरहमी से पीट दियाबड़े भाइयों द्वारा छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैहरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मकान बेचने के विवाद में दो बड़े भाइयों ने मिलकर अपने छोटे भाई को बेरहमी से पीट दिया. बड़े भाइयों द्वारा छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक भाई नीचे गिराकर उसको पीटता है तो दूसरा पैरों से लेकर सिर तक डंडे बरसाता है. 2 मिनट के इस वीडियो में छोटे भाई को 27 डंडे और 18 थप्पड़ उसके बड़े भाइयों ने मारे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

हरदोई जनपद के साण्डी थाना क्षेत्र के सरामुल्ला गंज निवासी आरिफ के मुताबिक वह शाम को अपने घर के पास रोड पर खड़ा था. तभी उसके दोनों भाई रईस उर्फ हाई फाई और अनीश आए. उन्होंने पैतृक मकान को बेचने के लिए दवाब बनाया. इस पर पीड़ित आरिफ ने अपना हिस्सा बेचने से मना कर दिया. इस बात से खुन्नस खाए दोनों भाइयों ने उससे गाली गलौज किया और फिर मारपीट करने लगे. इस दौरान दोनों ने लात- घूंसों और लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. बेदम आरिफ तड़पता रहा लेकिन बेरहम भाइयों को तरस नहीं आया. इस दौरान एक भाई ने पीड़ित को 27 डंडे मारे तो दूसरे ने 18 थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया. नाली में गिरे पीड़ित को दोनों ने गर्दन दबाकर मारने का भी प्रयास किया.

इस दौरान वह शोर मचाते हुए बचाने की मिन्नत करता रहा. इसके बाद भी बेरहम भाइयों को तरस नहीं आया और वह उसको पीटते रहे. शोरगुल सुनकर वहां पहुंचे लोगों को भी दबंग धमकाते रहे. इसके बाद हिम्मत जुटाकर लोगों ने किसी तरह उनका बीच बचाव कराया. इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित आरिफ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

.Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 06:11 IST



Source link

You Missed

Dapper stranger in Paris crown jewels heist photo sparks online buzz
WorldnewsOct 26, 2025

पेरिस की राजकुमारी हीरे चोरी के मामले में एक शानदार अनजान व्यक्ति की तस्वीर ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गई है।

नई दिल्ली। एक फोटो में दिख रहे एक आदमी ने पेरिस के लूव्रे म्यूजियम में हाल ही में…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

आज का वृषभ राशिफल : सेहत करेगा परेशान, ये लोग भी रहें सतर्क…आज वृषभ राशि को बचाएंगे सूर्य देव – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 26 अक्टूबर 2025: आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, जिसमें…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

आज का मेष राशिफल : ये काम नहीं किया तो बिखर जाएगी दोस्ती, नकारात्मक ऊर्जा दूर रखने के लिए मेष राशि वाले जलाएं धूप – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का मेष राशि पर गुरु ग्रह का प्रभाव रहेगा. यह व्यवसाय और नौकरी के लिए बेहद लाभप्रद…

Scroll to Top