Sports

2 महीने बाद टूटेगा ODI इतिहास का महारिकॉर्ड! संगाकारा के पीछे होते ही हिल जाएगी लिस्ट, दुनिया में नंबर-2 पर होंगे विराट



Unique Cricket Records: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है और रिकॉर्ड्स की बौछार सी देखने को मिल रही है. लेकिन सबसे बड़ा रिकॉर्ड तो 2 महीने बाद टूटेगा जब टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली मैदान में उतरेंगे. कोहली वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट अपनडेट करने की दहलीज पर खड़े हुए हैं. पिछले महीने विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, नहीं तो रन मशीन भारत-इंग्लैंड सीरीज में रिकॉर्ड्स गिनते-गिनते फैंस थक जाते. क्योंकि कोहली 10 हजार टेस्ट रन से कुछ ही कदम दूर थे. 
वनडे में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में दिग्गज सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया था. कोहली वनडे के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज हैं. वनडे में उनके नाम 51 शतक दर्ज हैं जबकि सचिन के नाम इस फॉर्मेट में 49 सेंचुरी का रिकॉर्ड था. 
विराट बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक 302 वनडे मैचों में 14181 रन ठोके हैं. दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा का नाम है जिन्हें 14 234 रन बनाने के लिए 404 मैच लग गए थे. लेकिन कोहली उनके इस महारिकॉर्ड से महज 53 रन दूर हैं, जो एक मैच में बना सकते हैं. अगस्त में टीम इंडिया वनडे सीरीज में बांग्लादेश को टक्कर देने उतरेगी, जिसमें रोहित-कोहली के दिखने की संभावना है. 
ये भी पढे़ं… पाकिस्तानी प्लेयर से ‘यारी’ पड़ गई भारी… ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़े ईशान किशन, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी
नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में पहला नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक ठोकने वाले सचिन तेंदुलकर का है. उन्होंने 1989 से लेकर 2012 के बीच चले वनडे करियर में 463 मैच खेले जिसमें 18426 रन ठोके, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. कोहली भी अपने अपने रोल मॉडल के पदचिन्हों पर चल रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वह नंबर-1 सचिन तेंदुलकर के पास वनडे संन्यास से पहले पहुंचते हैं या नहीं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top