Uttar Pradesh

2 crore rupees ransom called from doctor in gorakhpur fir lodged upns



Gorakhpur: एहतियात के तौर पर डॉक्टर व उनके परिवार को सुरक्षा दी गई है. (File photo)Gorakhpur police: डॉक्टर से रंगदारी मांगने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ कैंट श्यामदेव बिंद व क्राइम ब्रांच की टीम टाइमनियर हास्पिटल पहुंच गई. जिस नंबर से फोन आया था उसके बारे में छानबीन करने पर पता चला कि मोहद्दीपुर के रहने वाले शशांक मिश्रा का है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद युवक के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर जांच की जा रही है. शशांक मिश्रा नाम के युवक से डॉक्टर का पहले से विवाद चल रहा है.गोरखपुर. गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के मोहद्दीपुर स्थित टाइमनियर हास्पिटल के संचालक डॉ. शशिकांत दीक्षित को फोन कर बदमाश ने 2 करोड़ रुपये रंगदारी (Ransom) मांगी है. रुपये न मिलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. मोबाइल नंबर के आधार पर शशांक मिश्रा नाम के युवक के खिलाफ कैंट थाने में डॉक्टर ने केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. रविवार रात डॉक्टर दीक्षित ने डायल 112 के साथ ही एसएसपी को फोन कर बताया कि 5.41 व 5.44 बजे उनके पास अनजान नंबर से फोन आया. काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि रात में 12 बजे तक 2 करोड़ रुपये न देने पर पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी.
डॉक्टर से रंगदारी मांगने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ कैंट श्यामदेव बिंद व क्राइम ब्रांच की टीम टाइमनियर हास्पिटल पहुंच गई. जिस नंबर से फोन आया था उसके बारे में छानबीन करने पर पता चला कि मोहद्दीपुर के रहने वाले शशांक मिश्रा का है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद युवक के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर जांच की जा रही है. शशांक मिश्रा नाम के युवक से डॉक्टर का पहले से विवाद चल रहा है.
UP Election: उन्नाव में शिवपाल यादव ने BJP पर कसा तंज, कहा- विदेशों में जमा काला धन आया नहीं!
उन्होंने बताया कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी. एहतियात के तौर पर डॉक्टर व उनके परिवार को सुरक्षा दी गई है. बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले टाइमनियर हास्पिटल के लैंड लाइन फोन पर शशांक ने फोन किया था. रिसेप्शन पर बैठी महिला कर्मचारी ने काल रिसीव किया तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. कर्मचारी ने बताया तो किसी सिरफिरे का फोन समझकर उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top