Uttar Pradesh

2 बेटियों संग मां ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में लटके मिले 3 शव, दृश्य देख सहमा पूरा गांव



एटा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सामूहिक आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमे दो बेटियों संग मां ने खौफनाक कदम उठाया है. मां और दो बेटियों ने फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मां और बेटियों की मौत की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया वहीं एक ही घर में एक साथ तीन-तीन मौतों से हर कोई सिहर उठा.

मामला जनपद एटा के थाना निधौली कलां क्षेत्र के मील गढ़ी गांव का है जहां दोपहर के समय मां और दो बेटियों के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना ने सबको झकझोर कर रख दिया. नरेंद्र यादव की पत्नी अनुराधा और उनकी दो बेटियां संध्या, उम्र सत्रह वर्ष और शिवी, उम्र सोलह वर्ष के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले. आसपास के लोगों ने ये मौत का मंजर जब देखा तो उनके होश उड़ गए. घबराए लोगों ने सूचना तत्काल पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही निधौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमार्डम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. तीन मौतों की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया की निधौली थाना क्षेत्र कें गांव में सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला व उसकी दो पुत्रियों द्वारा आत्महत्या की गई है.

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पता चला है कि महिला की एक पुत्री का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी द्वारा भी तीन दिन पूर्व आत्महत्या की घटना कारित की गई थी. परिवार में आपसी कलह था. घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है और जांच पड़ताल में जो भी मामला सामने निकल कर आएगा उसीके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Crime News, Etah news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 22:29 IST



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top