2 औरतों और दो पुरुषों को पुलिस ने पकड़ा, मिलकर किया था लड़कियों का अपहरण, वजह जान अफसर सन्न

admin

authorimg

Last Updated:May 17, 2025, 23:23 ISTPratapgarh Latest News: यूपी में प्रतापगढ़ पुलिस ने 2 महिलाओं और 2 पुरुष को अरेस्ट किया है. इन्होंने मिलकर 2 नाबालिग लड़कियों का अपहरण किया था. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला. पकड़े गए आरोपी महिला-पुरुष. प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. जहां लड़की का अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं पुलिस ने मोनू उर्फ साबिर, मो सैफ, सबरीन और माजिदा को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर नाबालिग दो सगी बहनों का धर्म परिवर्तन करना और लड़कियों का अपहरण करने का आरोप था.

दरअसल, मामला 13 मई का है जब घर से  शौच के लिए निकली दो सगी बहनें लापता हो गई. वहीं परिजनों ने गांव के ही मुस्लिम लड़के मोनू और सैफ समेत चार पर अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में 14 मई को मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद परिजनों के आरोपों से सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों सगी बहनों को 16 मई को प्रयागराज जिले से बरामद कर लिया.

ट्रैफिक पुलिसवालों को मिला AC Helmet, जवानों को बचाएगा लू से, माइंड को रखेगा कूल

यह लड़कियां गैर राज्य पुणे जाने के मोनू के साथ निकली थी. लेकिन दोनों लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया था. वहीं परिजनों का आरोप था कि लड़कियों से नमाज पढ़ा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया. मुस्लिम लड़के उनको गैर राज्य ले जा रहे थे. जहां लड़कियों को बेचने की आशंका थी. नाबालिग लड़की का नमाज पढ़ने की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को देल्हुपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी ने बताया कि दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों का बयान न्यायलिक परिसर में कराया गया. और आरोपियों को जेल भेजा गया.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Pratapgarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh2 औरतों और दो पुरुषों को पुलिस ने पकड़ा, मिलकर किया था लड़कियों का अपहरण

Source link