Most Richest Athlete: सबसे अमीर खिलाड़ियों की बात करते हैं तो विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के चर्चे अधिक देखने को मिलते हैं. नेट वर्थ के मामले में भारत में इन प्लेयर्स की तूती बोलती नजर आती है. लेकिन जब हम बात दुनिया की करें तो ये खिलाड़ी कमाई की लिस्ट में काफी पीछे नजर आते हैं. हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के सबसे अमीर प्लेयर्स में टॉप पर है. सालभर ये खिलाड़ी विराट कोहली की दोगुनी नेटवर्थ के बराबर कमाई सालभर में कर लेता है.
कौन है वो प्लेयर?
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनकी ब्रांड वैल्यू खेल जगत में नए मानक स्थापित कर रही है. रोनाल्डो अपने खेल के लिए तो दुनियाभर में फेमस हैं, उनकी फैन फॉलोइंग और ब्रांड वैल्यू भी अलग ही है. रोनाल्डो की नेटवर्थ आसमान छूती नजर आती है जिसे देख हर कोई हैरान रह जाएगा. फोर्ब्स की दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की ताजा सूची में पुर्तगाली सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी, लेब्रोन जेम्स और हर दूसरे एथलीट से कहीं आगे हैं.
सालभर की कमाई कर देगी हैरान
40 साल की उम्र में, रोनाल्डो लगातार तीसरे साल फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्स स्टार्स की सूची में टॉप पर हैं. लगातार 5वें साल रोनाल्डो टॉप पर रहे. पिछले साल उन्होंने अनुमानित 275 मिलियन डॉलर कमाए, जो मोटे तौर पर INR 2,356,526,010 (दो हज़ार तीन सौ छप्पन करोड़, पंद्रह लाख) के बराबर है. वहीं, बात करें विराट कोहली की तो वह भारत के सबसे अमीर प्लेयर्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ के आस-पास है.
दूसरे नंबर पर कौन?
रोनाल्डो के बाद गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के गार्ड स्टीफन करी हैं. उन्होंने मार्च में 4,000 करियर थ्री-पॉइंटर्स तक पहुँचने वाले पहले NBA खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 156 मिलियन डॉलर के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए. बॉक्सर टायसन फ्यूरी ने 146 मिलियन डॉलर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. दिसंबर में ओलेक्सेंडर उसिक से अपने विश्व हैवीवेट खिताब हारने के बावजूद, फ्यूरी की आय माल्टीज़ पर्यटन और उनके नेटफ्लिक्स रियलिटी शो को बढ़ावा देने वाली साझेदारियों से बढ़ी है. इसके अलावा लियोनेल मेस्सी, जो अब इंटर मियामी के साथ हैं. 135 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें… इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11! नवजोत सिद्धू ने चुनी धांसू टीम
कहां से होती है रोनाल्डो की कमाई
रोनाल्डो ऑफ-फील्ड एंडोर्समेंट के ज़रिए अपनी आय में $15 मिलियन की वृद्धि की. रोनाल्डो की आय का एक बड़ा हिस्सा सऊदी अरब के क्लब अल-नासर के साथ उनके अनुबंध से आता है, जहाँ उन्हें अच्छा-खासा वेतन मिलता है. अपनी फ़ुटबॉल आय के अलावा, रोनाल्डो के ऑफ-फील्ड प्रयास उनकी संपत्ति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या लगभग 939 मिलियन है.
India Wins T20 Series Against South Africa After Taking 5th Match By 30 Runs
Ahmedabad: India won the Twenty20 series from South Africa 3-1 after taking the last match by a comfortable…

