Sports

19 साल बाद मंदिरा बेदी ने क्रिकेटर्स पर लगाए थे गंभीर आरोप, सवालों के घेरे में आया क्रिकेट जगत



नई दिल्ली: बॉलीवुड और छोटे पर्दे से क्रिकेट की कमेंट्री और होस्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने हाल ही में एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था. हाल ही में क्रिकेटर्स को लेकर खुद मंदिरा ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया था. मंदिरा ने कहा था कि वह जब भी क्रिकेटर्स से बात करती थीं, तो वे लोग उन्हें घूरकर देखने लगते थे. मंदिरा ने बताया कि कुछ क्रिकेटर्स तो उन्हें बुरी नजरों से भी देखते थे.
एंकर ने लगाए गंभीर आरोप
मंदिरा बेदी के मुताबित, उन लोगों को ऐसा लगता था कि एक महिला क्रिकेट की एंकरिंग या कमेंट्री कर ही नहीं सकती. एक्ट्रेस ने पिंकविला को इंटरव्यू में बताया था कि क्रिकेटर्स उन्हें नीचा दिखाते थे, जब वो सवाल करती थीं तो उन्हें घूरकर देखते थे कि वो कैसे उनसे सवाल कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि क्रिकेटर्स के इस व्यवहार की वजह से वो कई बार डरा हुआ भी महसूस करती थीं. लेकिन उस वक्त जिस चैनल के लिए वो काम कर रही थीं उसने एक्ट्रेस का बहुत सपोर्ट किया. मंदिरा ने 2003 और 2007 में ICC क्रिकेट विश्व कप, 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 2 के लिए एंकरिंग की है.
मंदिरा बेदी ने किया बड़ा खुलाया
स्पोर्ट्स एंकरिंग के लिए मशहूर मंदिरा बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे बहुत से क्रिकेटर्स घूरा करते थे. सोचते मानो, वह क्या पूछ रही है. खिलाड़ी जो भी जवाब देते वह मेरे सवाल से जुड़ा हुआ ही नहीं होता था. यह अनुभव मेरे लिए काफी डरावना था. मेरा आत्मविश्वास डगमगा चुका था, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स ने मुझे हिम्मत बंधाई और कहा कि आपको 150-200 महिलाओं में से चुना गया है. आप बेस्ट हैं. खुद पर भरोसा रखिए.’ मंदिरा की माने तो खिलाड़ी और साथी पैनलिस्ट शायद एक महिला को बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्वीकार नहीं कर पा रहे थे.
यादगार रहा है टीवी का सफर
मंदिरा ने शांति (1994) से टेलीविजन धारावाहिक में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने औरत, हैलो फ्रेंड्स, दुश्मन, जस्सी जैसी कोई नहीं, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी और महाभारत जैसे कई हिंदी टेलीविजन धारावाहिक में काम किया. इसके अलावा फेम गुरुकुल, डील या नो डील, फियर फैक्टर इंडिया, जो जीता वही सुपर स्टार, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और आई कैन डू दैट सहित कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया. बेदी के पति राज कौशल की पिछले साल हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वह 49 साल के थे. राज से 1999 में उनकी शादी हुई थी. 2011 में बेटे वीर को जन्म दिया और साल 2020 में चार साल की बेटी तारा को गोद लिया है.



Source link

You Missed

Lal Quila Blast: हमारा बेटा कभी नहीं लौटेगा, पंकज की मौत से बिहार में कोहराम
Uttar PradeshNov 12, 2025

सहारनपुर को ‘नया कश्मीर’ क्यों बनाना चाहते थे आतंकी? दीनी तालीम और MBBS पढ़ने वाले स्टूडेंट रहे ‘बड़े शिकार’

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आतंकी साजिश का खुलासा: जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा के लिए काम करने वाले डॉक्टर…

EAM Jaishankar meets Canadian counterpart Anita Anand, discusses rebuilding bilateral ties
Top StoriesNov 12, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर ने कैनेडियन समकक्ष अनीता आनंद से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों को पुनर्निर्मित करने पर चर्चा की

भारत और कनाडा के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा…

Scroll to Top