Who is Harvansh Pangalia: टीम इंडिया की तरह ही भारतीय अंडर-19 की इंग्लैंड के दौरे पर है, जिसकी कप्तान 17 साल के आयुष म्हात्रे कर रहे हैं. इस दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम 5 यूथ वनडे मैच और दो यूथ टेस्ट मैच खेलेगी. इससे पहले ही एक ट्रक ड्राइवर के 18 साल के बेटे ने बल्ले से तहलका मचा दिया. दरअसल, इंग्लैंड यंग लायंस के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले में इस खिलाड़ी ने नौवें नंबर पर बैटिंग करते हुए नाबाद तूफानी शतक ठोका और इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. इस नाबाद शतक के दम पर ही भारत ने मुकाबले में 231 रनों से विशाल जीत दर्ज की.
आईपीएल के स्टार रहे फ्लॉप
आईपीएल 2025 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने के बाद 17 साल के आयुष म्हात्रे और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इस इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा बनाया गया है. म्हात्रे तो टीम के कप्तान हैं. हालांकि, वॉर्मअप मैच में इन दोनों का ही बल्ला खामोश रहा. म्हात्रे एक तो सूर्यवंशी 14 रन बनाकर चलते बने. भारत एक समय पर 91/5 के स्कोर पर लड़खड़ा रहा था, लेकिन लोअर ऑर्डर ने धमाकेदार बैटिंग कर टीम को 442 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसमें 18 साल के हरवंश पंगालिया का सबसे अहम योगदान रहा, जिन्होंने 9 नंबर पर उतरकर 103 रनों की नाबाद पारी खेली.
9 नंबर पर उठाकर ठोका शतक
दरअसल, हरवंश पंगालिया भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के एक युवा और होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उन्होंने वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड यंग लायंस के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 103 रन की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं. अपनी इस पारी में हरवंश ने 52 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 9 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा. हरवंश के शतक से भारत ने इंग्लैंड यंग लायंस को 443 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 41.1 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई.
पिता चलाते हैं ट्रक
हरवंश का जन्म 3 नवंबर 2006 को गुजरात के गांधीधाम में हुआ था. वह सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं. उनके पिता दमनदीप सिंह, कनाडा में एक ट्रक ड्राइवर हैं. हरवंश ने भारत में रहकर अपने क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिए कनाडा जाने से मना कर दिया था, जहां उनका परिवार रहता है. उनके पिता और चाचा भी क्रिकेट खेला करते थे, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिली. यह पहली बार नहीं है, जब हरवंश ने शतक जड़ा है. इससे पहले, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ एक यूथ टेस्ट में भी शतक लगाया था. उनकी इस पारी ने भारत की अंडर-19 टीम को इंग्लैंड में एक बड़ी जीत दिलाने में मदद की थी. हरवंश की प्रतिभा और उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा है. हरवंश को मौजूद दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने को उम्मीद होगी.
Indian Navy commissions first operational squadron on Western Seaboard
A total of 24 MH-60R contracted in February 2020 at the cost of Rs 15,000 crore ($2.13 billion)…

