India vs England: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत से ज्यादा रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी के चर्चे हैं. चारो तरफ जडेजा की वाहवाही है, लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज जोस बटलर को उनकी पारी से एमएस धोनी की याद आ गई. उन्होंने जड्डू की तुलना धोनी से ही कर दी. जड्डू ने नाबाद 61 रन ठोके, लेकिन दूसरे छोर से एक के बाद एक विकेट गिरे. जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
क्या बोले बटलर?
बटलर ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अपने नए पॉडकास्ट “फॉर द लव ऑफ क्रिकेट” में कहा, ‘जडेजा एक शानदार क्रिकेटर हैं. वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी ओर भारत रुख करता है. आपको पता था कि इस रन चेज में वह मुख्य किरदार होंगे क्योंकि उनका व्यक्तित्व ऐसा ही है. उनमें कुछ खास बात है, वह लड़ते हैं और वह हमेशा जरूरी मौकों पर निखरकर आते हैं.’
धोनी से की तुलना
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर केएल राहुल शांति से मैच जीतने की कोशिश करते तो दूसरी तरफ पंत शायद इसके विपरीत होते. वह एक घंटे में ही मैच जीतने की कोशिश करते. वहीं, जडेजा में उस तरह की जिद में होते हैं और वह कहते हैं, ‘मैं अंत तक टिकने की कोशिश करूंगा. यह धोनी-शैली थी, बिल्कुल वैसे ही जैसे.’ बटलर ने सिराज और बुमराह के बारे में भी बात की.
ये भी पढे़ं … BCCI संन्यास के लिए… रोहित-विराट पर राजीव शुक्ला की दो टूक, ODI को लेकर दिया ये अपडेट
बुमराह-सिराज की तारीफ
बटलर ने बुमराह और सिराज की बैटिंग को लेकर कहा, ‘मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आया कि उन्होंने कैसे बल्लेबाजी की और अपनी योजना के प्रति कितने प्रतिबद्ध थे. उन्होंने नंबर 10 और 11 पर जितना विश्वास दिखाया, मैं सोचिए, उनके लिए कमाल कर दिया. मुझे लगता है कि वे इस बात को मानते हैं. जब आप किसी पर भरोसा करते हैं और कहते हैं.
फर्जी पीयूसी पर आरटीओ का शिकंजा, बॉर्डर से बनवाना पड़ा भारी, जानें जुर्माना
Greater Noida Latest News : बढ़ते वायु प्रदूषण और सर्दियों के कोहरे को देखते हुए आरटीओ ने फर्जी…

