Uttar Pradesh

18 मार्च से भरे जाएंगे सीसीएसयू में सेल्फ फाइनेंस कोर्स के परीक्षा फॉर्म, जानें क्या है नियम



विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत विभिन्न स्नातक, परास्नातक सम- सेमेस्टर पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डेट जारी कर दी गई है. स्टूडेंट 18 मार्च 2024 से ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई है.

वहीं परीक्षा फॉर्म को संबद्ध महाविद्यालय संस्थान में जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 एवं छात्रों द्वारा जमा किए गए परीक्षा फॉर्म को महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इसके बाद कोई भी फॉर्म भरने एवं जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इन पाठ्यक्रमों के भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्मविश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो सर्कुलर जारी किया गया है. उसके अनुसार बीसीए, बीबीए, बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, , बीजेएमसी, बीएससी होम साइंस सहित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं. वहीं परास्नातक स्तर में एमजेएमसी, एमएड, एमपीएड, एमपीईस आदि अन्य सम सेमेस्टर पाठ्यक्रम के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे.

इन बातों का रखें विशेष ध्यानस्टूडेंट परीक्षा फॉर्म भरते समय अपना फोटो में हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से अपलोड करें. साथ ही परीक्षा फार्म पर अलग से फोटो ना चिपकाए. अन्यथा परीक्षा फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही फार्म में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें. क्योंकि परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति एक ही बार प्रदान की जाएगी. यही नहीं परीक्षा फॉर्म भरते समय साइबर कैफे वालों पर बिल्कुल भी निर्भर ना रहे. ईमेल आईडी फोन नंबर एवं अन्य प्रकार का खुद ही जानकारी भरे. फॉर्म सबमिट करने से पहले अच्छे से सभी जानकारी चेक करें. जिससे कि किसी भी प्रकार की फ़ार्म गलती हो, तो तुरंत उसे सही करते हुए सबमिट कर सके. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइटhttps://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/ पर विजिट कर सकते हैं. जिससे उन्हें संपूर्ण जानकारी मिल जाएं.
.Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 12:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

Public Opinion: रोजगार, उद्योगों को बढ़ावा और गोल्ड-सिल्वर रेट हो सस्ते.. चंदौली में हर वर्ग के लोगों को है बजट से उम्मीदें

चदौली: आम बजट 2026 के पेश होने से पहले देशभर की तरह चंदौली जिले में भी लोगों की…

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

यूजीसी गाइडलाइन पर रोक से युवा बोले– अब सभी वर्गों को मिलेगा न्याय, शिक्षण संस्थानों में नहीं चाहिए बंटवारा

Last Updated:January 31, 2026, 14:47 ISTMeerut News: यूजीसी की नई गाइडलाइन के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करते…

Scroll to Top