Uttar Pradesh

18 दिनों से लापता है 28 साल का सौरभ, घर से नौकरी की तलाश में निकला, लेकिन अब नहीं चल रहा कुछ पता

नई दिल्ली: एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सौरभ कुमार बीते 18 दिनों से गायब हैं. वे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांव कनावनी में पिछले करीब 10 सालों से रह रहे थे. उनकी आयु लगभग 28 साल है और वे दिखने में दुबले-पतले हैं. गुमशुदा व्यक्ति के करीबी के अनुसार, वे नोएडा सेक्टर 64 में स्थित किसी कैंटीन में काम कर रहे थे. वे घर से दूसरी नौकरी की तलाश में सभी डॉक्युमेंट लेकर निकले थे, जिसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला.

सौरभ कुमार के परिवारवालों को वे 23 अगस्त से नजर नहीं आए. काफी कोशिश के बाद जब उन्हें सौरभ के बारे में कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने 3 सितंबर 2024 को इंद्रापुरम थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसकी एफआईआर संख्या 0081/2024 है.

सौरभ कुमार के घरवाले को काफी मशक्कत के बाद भी उनकी खोज-खबर नहीं मिल रही है. घरवालों के सब्र का बांध टूट रहा है, मगर वे लाचार हैं. वे पुलिस से आस लगाए हुए हैं, मगर अभी तक उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. वे चाहते हैं कि पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच करे. गुमशुदा व्यक्ति की दर्ज रिपोर्ट में जानकारी नहीं मिली है कि उन्होंने गायब होने से पहले क्या पहना था.

सौरभ कुमार के पिता का नाम जवाहर लाल है. अगर किसी को उनके बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत मोबाइल नंबर 7055632379 पर संपर्क करें और संबंधित थाना को सुचित करें. गुमशुदा व्यक्ति का स्थायी पता है- ग्राम कनावनी, आम्रपाली स्कूल के पास, इंद्रापुरम, ट्रांस हिण्डन (कमिश्नरेट गाजियाबाद), उत्तर प्रदेश.

(नोट: यह रिपोर्ट सौरभ कुमार के घरवालों से प्राप्त गुमशुदा रिपोर्ट के आधार पर बनी है.)
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 01:02 IST

Source link

You Missed

Sharjeel Imam to seek interim bail from SC to contest Bihar polls
Top StoriesOct 15, 2025

शरजील इमाम बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मध्यवर्ती मुक्ति की मांग करेंगे

नई दिल्ली: वर्तमान में 2020 दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने बिहार…

Scroll to Top