Rohit Sharma: भारतीय टीम के हिटमैन यानि रोहित शर्मा ने 7 मई की शाम टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हिटमैन के इस ऐलान की गूंज ने क्रिकेट जगत को हिला दिया. भले ही रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से टेस्ट क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म रहे, लेकिन इस फॉर्मेट में भी एक जमाने में हिटमैन की दहशत साफ देखने को मिलती थी. 12 साल के करियर में हम रोहित के उन आंकड़ों को बताने जा रहे हैं जो हमेशा याद किए जाएंगे. रोहित के नाम इस फॉर्मेट में एक डबल सेंचुरी भी दर्ज है जो उनकी यादों में हमेशा होगी.
12 साल के करियर पर विराम
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर 12 साल तक चला. उन्होंने भारतीय टीम को अपने इस कार्यकाल में काफी कुछ दिया है. साल 2021 में, रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान बने. उनका पहला असाइनमेंट श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज थी. उन्होंने 2021/23 चक्र में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचाया, लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई.
रोहित के नाम एक डबल सेंचुरी
वनडे में दोहरे शतक के मामले में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर नजर आता है. लेकिन टेस्ट में हिटमैन के नाम एक डबल सेंचुरी दर्ज है. रोहित शर्मा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 177 रन की यादगार पारी खेलकर टेस्ट डेब्यू किया था. यह भारतीय डेब्यूटेंट द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. 2019 में हिटमैन का रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. 28 चौकों और 6 छक्कों की मदद से रोहित ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 255 गेंदों में 212 रन की पारी खेली थी और भारत को 202 रन से मुकाबला जिताया था.
ये भी पढ़ें… Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड सीरीज से पहले किया ऐलान, IPL के बीच खलबली
कैसा रहा करियर?
रोहित शर्मा ने अपने करियर में 67 मैच खेले. उन्होंने 4,301 करियर में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए. वह 66 पारियों में 2,697 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज के रूप में अधिक सफल रहे. रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए संयुक्त सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में वीरेंद्र सहवाग के बराबर 91 छक्के लगाए. सहवाग को ये कारनामा करने में 104 मैच लगे थे जबकि हिटमैन ने महज 67 टेस्ट में ही इतने छक्के ठोक डाले.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

