Unnati Hooda vs PV Sindhu, China Open 2025: 17 साल की उन्नति हुड्डा ने चाइना ओपन 2025 में बड़ा उलटफेर किया. उन्नति ने दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराकर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. उन्नति हुड्डा ने दमदार शुरुआत की और पहला सेट 21-16 से जीता. सिंधु ने दूसरे सेट में जोरदार पलटवार किया और 21-19 से जीत हासिल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया.
उन्नति का उलटफेर
हरियाणा की 17 साल की उन्नति ने कड़ी टक्कर के बाद 19-18 से मामूली बढ़त बना ली थी. सिंधु ने 18 के स्कोर से लगातार तीन अंक जीतकर दूसरा गेम जीता और स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट में उन्नति ने 3-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन सिंधु ने अंतर को 5-6 कर दिया. विश्व रैंकिंग में 28वें स्थान पर काबिज उन्नति ने बढ़त को 10-5 तक पहुंचाया. यह बढ़त अंत तक बरकरार रही और उन्नति ने मुकाबला 21-13 से अपने नाम कर लिया.
— BAI Media (@BAI_Media) July 24, 2025
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों पहली बार आमने-सामने थे और पहले ही मैच में उन्नति ने पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु को हरा दिया. यह मैच बैडमिंटन में भारत के सुनहरे भविष्य की एक झलक भी था.उन्नति क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी.
सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
पुरुष युगल में, सात्विक-चिराग अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया के ओंग येव सिन और टीओ ई यी से भिड़ेंगे. इससे पहले, भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपनी जीत की लय जारी रखी. दुनिया की 12वें नंबर की जोड़ी ने एक और संयमित प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और बागस मौलाना को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से हराकर खिताब जीतने की अपनी प्रबल आकांक्षाओं को रेखांकित किया.
Why Maurice Dubois Is Leaving ‘CBS Evening News’ After John Dickerson – Hollywood Life
Image Credit: Michele Crowe/CBS News Maurice DuBois is bidding “farewell” to CBS Evening News at the end of…

