17 ओवर और 0 विकेट… IPL का सबसे बदकिस्मत गेंदबाज, करियर पर लग गया दाग| Hindi News

admin

17 ओवर और 0 विकेट... IPL का सबसे बदकिस्मत गेंदबाज, करियर पर लग गया दाग| Hindi News



RR vs PBKS: आईपीएल कोई गरजता नजर आ रहा है तो कोई हीरो बनकर भी जीरो है. ऐसी ही कहानी है राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज फजल हक फारुखी की, जिनके आईपीएल करियर पर बड़ा दाग लग चुका है. पंजाब के खिलाफ मैच में भी उनके लिए विकेटों का इंतजार अभी भी बरकरार है. फारुखी चार मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनके विकेटों का खाता अभी तक नहीं खुला है. उन्होंने गुजरात के पेसर इशांत शर्मा को पछाड़ दिया है. 
कितने ओवर फेंक चुके फारुखी?
फारुखी अभी तक इस सीजन में 4 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17 ओवर फेंके और 210 रन खर्च कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी तक एक भी सफलता हासिल नहीं हुई. इतने ओवर फेंकने के बाद भी एक भी विकेट न ले पाने वाले वह आईपीएल के पहले गेंदबाज साबित हुए. हालांकि, राजस्थान की तरफ से उन्हें लगातार मौका मिल रहा है, पंजाब के खिलाफ मैच में भी उन्हें मौका मिला लेकिन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.
पंजाब की शानदार जीत
पंजाब किंग्स ने रविवार की शाम राजस्थान को बुरी तरह से रौंद दिया. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन पारियां खेलीं, इसके बावजूद मेजबान जीत से 10 रन दूर रह गए. पंजाब की लाज नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार और शशांक सिंह ने बचाई. वढेरा और शशांक की शानदार पारियों के दम पर टीम 209 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. 
ये भी पढे़ं… DC vs GT: जिसे 3 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, वो कोहली को पछाड़ बना ‘किंग’, 18 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
हरप्रीत बने बाजीगर
पंजाब किंग्स की जीत के बाजीगर हरप्रीत बरार साबित हुए. जब-जब राजस्थान के बल्लेबाजों ने चढ़ाई की हरप्रीत रोड़ा बन गए. उन्होंने तीन अहम बल्लेबाजों को आउट कर राजस्थान की कमर तोड़कर रख दी. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है.



Source link