Sports

17 मैच 2 शतक और रनों का अंबार… यशस्वी से भी खतरनाक ये युवा बल्लेबाज, Asia Cup में मिला मौका तो मचेगा हाहाकार!



Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 सितंबर वो तारीख है जब एशिया कप 2025 का आगाज हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्क्वाड के सेलेक्शन की रेस में कई युवा खिलाड़ी होंगे. लेकिन हम आपको ऐसे खूंखार बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिसके आते ही गेंदबाज थर्रा जाते हैं. इस खिलाड़ी ने एक साल पहले टीम इंडिया में डेब्यू किया और बल्ले से मानों तबाही ही मचा दी. यशस्वी जायसवाल का भी नाम आतिशी बल्लेबाजों में आता है, लेकिन इस खिलाड़ी ने जायसवाल से भी कम मुकाबलों में रनों का अंबार लगा दिया. 
यशस्वी ने खेले 23 टी20 मैच
यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का वो ओपनर है जो तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजों का काल साबित हुआ. एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा तो हम बात करते हैं टी20 की. जायसवाल ने अभी तक 23 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 723 रन दर्ज हैं. यशस्वी के बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में अभी तक एक शतक और पांच फिफ्टी नजर आई हैं. जायसवाल ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार बैटिंग की थी ऐसे में निश्चित तौर पर वह एशिया कप के दावेदार होंगे. लेकिन पिछले कुछ टी20 मैच जायसवाल ने नहीं खेले थे. 
कौन है यशस्वी से भी खूंखार? 
यशस्वी से भी खतरनाक हम अभिषेक शर्मा को बता रहे हैं. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी. युवराज के चेले अभिषेक ने आईपीएल में एक के बाद एक धांसू पारियां खेलकर रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी. लेकिन उनके इंटरनेशनल आंकड़े देखें तो सालभर में अभिषेक ने रनों का अंबार लगा दिया है. आंकड़ों से साफ है कि अगर इस बल्लेबाज को एशिया कप में मौका मिला तो वह विरोधियों को दिन में तारे दिखा देगा. 
ये भी पढे़ं.. बुमराह-सिराज की जांच और शुभमन गिल होंगे बाहर, Asia Cup से पहले मची उथल-पुथल, खबर से मची खलबली
कैसे हैं आंकड़े? 
यशस्वी ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में पिछले साल टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी और डेब्यू सीरीज में ही शतक ठोक हाहाकार मचा डाला था. अभिषेक ने अभी तक 17 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2 शतक दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने 2 अर्धशतक भी ठोके हैं. हालांकि, कुछ मुकाबलों में फ्लॉप भी साबित हुए थे. अभिषेक के नाम फिलहाल 535 रन दर्ज हैं. वह एशिया कप में ओपनिंग के लिए बेस्ट च्वाइस होंगे. 



Source link

You Missed

लाल चींटी का अचार... सर्दियों में जरूर खाते हैं आदिवासी, हैरान कर देगी वजह
Uttar PradeshNov 19, 2025

लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्‍यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत…

Scroll to Top