Sports

16 साल का सूखा खत्म होने पर झूम उठे कोहली, Video कॉल पर महिला टीम को दी बधाई| Hindi News



WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को WPL 2024 फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 3 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपनी फ्रेंचाइजी के 16 साल के इतिहास में पहली बार कोई खिताब जीता है.  
खत्म हुआ 16 साल का सूखारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पुरुष टीम भी अभी तक कोई खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन उसकी महिला टीम ने आखिरकार 16 साल से चला आ रहा ट्रॉफी का सूखा खत्म कर ही दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम की ये ऐतिहासिक जीत टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पुरुष टीम भी अपनी महिला टीम की खिताबी जीत से प्रेरित होकर IPL 2024 की ट्रॉफी जीतने का दम भर सकती है. 
विराट कोहली ने किया वीडियो कॉल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम के WPL 2024 का खिताब जीतने पर RCB पुरुष टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम के WPL ट्रॉफी जीतने के जश्न में वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए. विराट कोहली ने स्मृति मंधना और महिला टीम से वीडियो कॉल कर बातचीत की और उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी.
 (@wplt20) March 17, 2024

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की महिला टीम जब WPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रही थी तो स्मृति मंधाना वीडियो कॉल पर विराट कोहली से बात कर रहीं थी. बता दें कि विराट कोहली अपनी खुशी को जाहिर करने से नहीं रोक पाए और ये पूरी RCB फ्रेंचाइजी के लिए कामयाबी और खुशी का पल था.  बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरुआत करने के बावजूद RCB के स्पिनरों के सामने घुटने टेककर इस साल भी खिताब से चूक गई. पिछले साल टूर्नामेंट के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. 
दबाव में RCB का बेहतरीन प्रदर्शन 
वहीं, आरसीबी महिला टीम का यह पहला फाइनल था और उसने धीमी शुरुआत के बाद दबाव से निपटते हुए आखिर में जीत हासिल की. आरसीबी की गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से 18.3 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गई. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धीमी शुरूआत की और कछुआ चाल से चलते हुए 19.3 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब जीत लिया. उसकी बल्लेबाज टीम के पहले फाइनल में मैदान पर काफी दबाव में थीं, लेकिन अंत में इससे निपटने में सफल रहीं.



Source link

You Missed

J&K BJP Leader Slams Party for Ignoring Kashmiri Pandits’ Plight
Top StoriesOct 19, 2025

जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेता ने पार्टी को कश्मीरी पंडितों की स्थिति को नजरअंदाज करने के लिए निंदा की

जम्मू: बीजेपी के एक नेता ने अपनी पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह विस्थापित कश्मीरी पंडितों का…

Ancient Indians propagated culture, didn't conquer or convert: Mohan Bhagwat
Top StoriesOct 19, 2025

प्राचीन भारतीयों ने संस्कृति को फैलाया, नहीं हार किया या धर्मांतरण किया: मोहन भागवत

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्य मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि प्राचीन काल में भारतीय…

Foreign firms being allowed to acquire Indian banks imprudent, poses substantial risks: Congress
Top StoriesOct 19, 2025

विदेशी कंपनियों को भारतीय बैंकों की खरीद करने की अनुमति देना अनुभवहीन और महत्वपूर्ण जोखिम पैदा करता है: कांग्रेस

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि विदेशी कंपनियों को धीरे-धीरे भारतीय बैंकों का अधिग्रहण करने की अनुमति देना…

Scroll to Top