मॉडर्न क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रहे हैं. अभी तक महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और 17 साल के आयुष म्हात्रे के बल्ले का तूफान से खलबली मची थी. लेकिन अब एक युवा गेंदबाज ने भी अपनी बॉलिंग से तहलका मचा दिया है. इस युवा खिलाड़ी ने महज 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से खलबली मचा दी. अब इस खूंखार गेंदबाज ने महज 17 साल की उम्र में हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया है.
कौन है ये गेंदबाज?
हम बात कर रहे हैं फरहान अहमद की. यह इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं. इनके पिता नईम अहमद फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर थे. इनका कनेक्शन पाकिस्तान से है, लेकिन साल 2001 में नईम अहमद अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड में शिफ्ट हुए. उनके बड़े बेटे रेहान पहले ही इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर अपने कारनामें दिखा चुके हैं. अब छोटे बेटे ने भी दस्तक दे दी है.
10 विकेट की तबाही
फरहान अहमद ने डेब्यू मैच में 10 विकेट झटके थे. वह ब्रिटेन के इतिहास में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज साबित हुए थे. अब फरहान साल-दर-साल बेमिसाल होते दिख रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत विरोधी टीम लंकाशायर के धागे खोल दिए.
ये भी पढे़ं.. असंभव: IND-ENG सीरीज में बना अटूट रिकॉर्ड… 100 साल रहेगा अमर! 156 मैच में ध्वस्त
शानदार अंदाज में जमाई हैट्रिक
फरहान अहमद हैट्रिक लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में पहुंच गए हैं. उन्होंने लंकाशायर के खिलाफ अपनी बॉलिंग से सिर्फ हैट्रिक नहीं जमाई बल्कि अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम को रनों के लिए भी तरसा दिया. फरहान ने हैट्रिक लेने का कारनामा आखिरी ओवर में किया. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
aaj ka Mesh rashifal 19 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल, 19 दिसंबर 2025
Today Aries Horoscope 19 December (आज का मेष राशिफल): आज का दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद…

