Uttar Pradesh

16-16 फीट लंबे मीठे रसभरे गन्‍ने से दंग है दुनिया, देश-विदेश से यहां आ रहे किसान



मेरठ.  पश्चिमी उत्तर प्रदेश विदेशियों को भी गन्ना उत्पादन की बारीकियां सिखा रहा है. फिजी से आया दल वेस्ट यूपी के किसानों से गन्ना उत्पादन की बारीकियां सीख रहा है. खेत खेत फिजी से आया दल पश्चिम उत्तर प्रदेश में घूम रहा है और यहां के किसानों से प्रभावित हो रहा है. किसानों का कहना है कि दूसरे देश में भी गन्ने की मिठास फैले इसका यही उद्देश्य है. वेस्ट यूपी के गन्ने की मिठास का फार्मूला अब फिज़ी देश तक जा रहा है.

फिज़ी देश का अट्ठारह सदस्यीय दल मेरठ के जयसिंहपुर गांव पहुंचा. यहां सोलह-सोलह फीट का गन्ना देखकर दल के सदस्य दंग रह गए. NEWS18 से ख़ास बातचीत में फिज़ी देश से आए लोगों ने कहा कि उनके यहां गन्ने की औसत लंबाई छह फीट तक की है. लेकिन यहां गन्ने की हाईट सोलह सोलह फीट तक है. जो हतप्रभ करता है. वैज्ञानिक विधि से हो रही गन्ने की खेती के बारे में जानकर फिजी से आए लोगों ने कहा कि वो अपने देश जाकर यहां के किसानों के फार्मूले को अपनाएंगे.

वेस्‍ट यूपी के किसान हैं बेस्‍ट, विदेशी दल ने किया सैल्‍यूटदल के सदस्यों का कहना है कि वेस्ट यूपी की धरती गन्ने के लिए बेहद ख़ास है. और यहां के किसानों की मेहनत को भी वो सैल्यूट करते हैं. जयसिंहपुर गावं के प्रगतिशील किसान चंद्रहास से गन्ना उत्पादन बढ़ाने को लेकर बात करता है. ज़िला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार एनएसआई के वैज्ञानिक भी फिज़ी से आए दल के साथ मौजूद रहे.

रामलला के दर्शन के बाद अलग-अलग जिलों में जाकर किया अध्‍ययनबताया गया कि फिज़ी से आया दल जब हिंदुस्तान आया तो सबसे पहले अयोध्या जाकर उन्होंने रामलला के दर्शन किए. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट जाकर वैज्ञानिकों से मिले. फिर चल पड़े वेस्ट यूपी की ओर. वेस्ट यूपी के अलग अलग ज़िलों में जाकर दल के मेम्बर्स किसानों से वार्तालाप कर गन्ना उत्पादन की वैज्ञानिक विधि सीखते नज़र आए. मेरठ में गन्ने के बीज को लेकर कार्य कर रही ग्रामीण महिलाओं से भी दल के सदस्यों ने बात की. जब बताया गया कि इन महिलाओं के रोज़गार का साधन भी गन्ना है. कह सकते हैं कि वेस्ट यूपी के गन्ने की फसल अब देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी मिठास की ख़ुशबू फैला रही है.
.Tags: Farmer, Farming in India, Hindi news india, Kisan, Latest hindi news, Meerut news, Meerut news today, New Study, Sugarcane Farmers, Up news in hindi, Up news live today in hindi, West UPFIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 24:04 IST



Source link

You Missed

Maharashtra Congress not keen to take Raj Thackeray on board for local body polls
Top StoriesOct 16, 2025

महाराष्ट्र कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राज ठाकरे को शामिल करने में उत्सुक नहीं है

कांग्रेस पार्टी लोकल बॉडी चुनावों के लिए तैयार है। भाजपा की अगुआई वाली महायुति ने सभी मोर्चों पर…

Bhupendra Patel to form new cabinet as entire Gujarat ministry resigns
Top StoriesOct 16, 2025

भूपेंद्र पटेल नए मंत्रिमंडल का गठन करने के लिए तैयार हैं क्योंकि पूरा गुजरात मंत्रालय इस्तीफा दे दिया है

नई कैबिनेट में 27 मंत्रियों के होने की संभावना है, जिसमें उपमुख्यमंत्री की भूमिका भी शामिल हो सकती…

Scroll to Top