Uttar Pradesh

1500 रुपये किलो में बिकने वाली इस जंगली सब्जी पर पुलिस का ‘पहरा’, मटन जैसे स्वाद के लिए लोग तरसे



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में बरसात के मौसम के दौरान एक खास सब्जी बाजार में देखने को मिलती है. वैसे तो यह जंगली सब्जी है, लेकिन इसका दाम सब्जियों के साथ-साथ मटन के दामों से भी तकरीबन 3 गुना अधिक होता है. दरअसल, पीलीभीत के जंगलों में साल के पेड़ की जड़ों में बरसात के दौरान कटरुआ नामक सब्जी उगती है.

जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीण इसे खोदकर जंगल से बाजारों तक पहुंचाते हैं. चूंकि, पीलीभीत का जंगल रिजर्व फॉरेस्ट है तो इसमें कटरुआ को बीनना गैर कानूनी है.  फिर भी हर साल धड़ल्ले से यह सब्जी बाजारों में बिकती देखी जाती है. इतना ही नहीं इसका दाम तकरीबन 1000-1500 रुपये के बीच होता है.

यह भी पढ़ें पश्चिमी UP में मशहूर है… बागपत का घेवर, इस दुकान पर रोज 100 किलो की बिक्री

इसलिए बाजारों से गायब है कटरुआपीलीभीत के जंगलों को सन 2014 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व का दर्जा दे दिया गया था. ऐसे में जंगल में बिना अनुमति प्रवेश करना पूरी तरह से वर्जित हो गया. बीते सालों तो चोरी छुपे धड़ल्ले से कटरुआ बीना और बेचा जाता है. लेकिन इस साल WCCB (वाइल्ड लाइफ़ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो) के अलर्ट के बाद से ही वन विभाग सख़्ती से निगरानी कर रहा है.

पुलिस ने मारा था छापा सख्ती की वजह से जंगल से कटरुआ को बाज़ार तक लाना मुश्किल हो गया है. बीते दिनों शहर के स्टेशन चौराहे पर कुछ लोग चोरी छुपे कटरुआ बेच रहे थे. लेकिन वन विभाग ने सख्ती दिखते हुए छापामार कार्रवाई कर तकरीबन 50 किलो कटरुआ बरामद किया था. इसके बाद से ही कटरुआ बाजार से नदारद नजर आ रहा है.

शाकाहारियों का मटन वैसे तो कटरुआ सब्ज़ी है, लेकिन इसे शाकाहारियों का मटन भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पकाने का तरीका हूबहू नॉनवेज की तरह ही होता है. वहीं जानकारों की मानें तो यह सब्जी प्रोटीन समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है.

जंगल में घुसे तो कार्रवाई पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है. ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से वन में प्रवेश कर कटरुआ बीनने व उसे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Ajab Gajab news, Local18, Pilibhit news, VegetableFIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 18:42 IST



Source link

You Missed

Supreme Court seeks Rajasthan govt's response on plea challenging validity of anti-conversion law
Top StoriesNov 28, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने राजस्थान सरकार से अनुरोध किया है कि वह विरोधी धर्म परिवर्तन कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना जवाब दे।

17 नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने राजस्थान सरकार और अन्य को एक अलग याचिका के माध्यम से कानून…

Ek Dharmayudh is proof that AI does not replace the need for filmmaking craft; it amplifies it
EntertainmentNov 28, 2025

एक धर्मयुद्ध यह प्रमाण है कि एआई फिल्म निर्माण की कला की आवश्यकता को बदल नहीं सकती है, बल्कि उसे बढ़ाती है

जब AI द्वारा बनाए गए श्रृंखला महाभारत: एक धर्मयुद्ध का प्रथम एपिसोड रिलीज़ हुआ, तो एक ही दृश्य…

Putin shows interest in Trump's Ukraine peace plan as negotiation start
WorldnewsNov 28, 2025

पुतिन ने ट्रंप के यूक्रेन शांति योजना में रुचि दिखाई जैसे ही वार्ता शुरू होती है

पुतिन का किर्गिस्तान में शिखर सम्मेलन के लिए आगमन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि…

Scroll to Top