बरेली. यूपी के बरेली में रिटायर्ड दरोगा के बेटे को रुपयों के लेनदेन के विवाद में पीट- पीटकर मौत के घाट उतार देने की वारदात सामने आई है. वो भी केवल 150 रुपए के विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक का शराब पीने के बाद अरुण और राहुल में विवाद हुआ था. घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं इस घटना में थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पूरा मामला इज्जत नगर थाना क्षेत्र के बैरियर स्थिति शराब भट्टी पर हुआ था.इज्जत नगर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों के मामूली विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. हत्या के पीछे का कारण सिर्फ डेढ़ सौ रुपए बताया जा रहा है. इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अरुण शर्मा उर्फ बाबा जो कि रिटायर्ड दरोगा के बेटे हैं. वह रात में शराब पीने अपने शिवम चौधरी दोस्त के साथ गया हुआ था. अरुण का दोस्त राहुल पर मामूली डेढ़ सौ रुपए आ रहे थे. शराब के नशे में हुए विवाद में अरुण ने राहुल के एक चांटा मार दिया.जैसे ही अरुण ने झापड़ मारा उसके बाद राहुल ने कहा कि रुक जा तुझसे बदला मैं लेकर रहूंगा. जब अरुण और उसका दोस्त शिवम चौधरी के साथ घर पहुंचे, घर पहुंचने के बाद अरुण दोबारा घर से निकला और रास्ते में तिराहे पर राहुल और उसके और अन्य साथियों ने सर पर वार करते हुए उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में मृतक के प्रजननों ने राहुल शहर तीन अन्य साथियों पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ कर रही है.FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 23:53 IST
Rajasthan HC dismisses pleas for student union polls, prioritises right to education
JAIPUR: The Rajasthan High Court on Thursday dismissed multiple petitions seeking the resumption of student union elections in…

