रामपुरः प्रदेश की पुलिस ने देर रात एक कुख्यात गौ तस्कर जुबैर अहमद को एनकाउंटर में मार गिराया है. जुबैर के कुख्यात होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह सालों से फरार चल रहा था. यहां तक की उसने हाल ही में गोरखपुर में छात्र दीपक के मुंह में गोली मारकर, उसे मौत के घाट उतार दिया था. तब से पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. जुबैर का नेटवर्क यूपी से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ था.
पशुओं को लेकर यूपी से कैसे बंगाल जाता था जुबैर वह पहले गोरखपुर, बस्ती और गोंडा से पशुओं की तस्करी करता फिर उन्हें बिहार के सिवान जिले तेतहली में अपने बनाए गए बाड़े में ले जाकर रखता और फिर उन्हें बंगाल पहुंचाता था. जुबैर का एनकाउंटर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जुबैर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 150 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की और 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. इस दौरान शुक्रवार को पुलिस को जुबैर को लेकर पुख्ता सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी.
पुलिस को देख जुबैर ने गोली चलानी शुरू कर दी. फिर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और जुबاير ढेर हो गया. हालांकि इस एनकाउंटर में जुबैर की एक गोली सीओ सिटी के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर जा लगी. गनीमत रही की वह बाल-बाल बच गए. वहीं एक दारोगा और दो सिपाही घायल हो गए. बता दें कि बीते 15-16 सितंबर की रात गोरखपुर के पिपराईच में गौ तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद एडीजी गोरखपुर ने आरोपी जुबैर पर एक लाख का इनाम घोषित किया था. एनकाउंटर में ढेर गौ तस्कर पर एक दर्जन से ज्यादा गौकशी के मुकदमें दर्ज हैं.

