Uttar Pradesh

15 year old boy brutally killed in hardoi eyes gauged out



हाइलाइट्सगला दबाकर हत्या, किशोर की आंखें भी फोड़ी गयीकिशोर की हत्या कर उसी के खेत में फेंका शवहरदोई. यूपी के हरदोई में एक 15 साल के किशोर की निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई. 15 वर्षीय किशोर का शव गेंहू के खेत में मिला. उसकी दोनों आंखों पर चोट के निशान थे. माना जा रहा है कि उसकी आंख फोड़ने के बाद हत्या की गई. उसकी एक आंख बाहर निकली हुई थी. घटना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

थाना टड़ियावां के गांव बारियाताला मजरा मुरादपुर में लक्ष्मण का 15 वर्षीय पुत्र राजनाथ का शव उसके ही गेहूं के खेत में पड़ा मिला. किशोर की आंखें फोड़ कर निर्मम हत्या की गई थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. किशोर की हत्या कर उसी के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में उसका शव फेंक दिया गया. मृतक राजनाथ चार भाइयों में सबसे छोटा था. घटना की सूचना पर एसपी समेत एएसपी, सीओ, थाना प्रभारी टड़ियावां पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

होलिक दहन के बाद से नहीं दिखा था किशोरएसपी राजेश दिवेदी ने बताया कि गेंहू के खेत में किशोर का शव पड़ा मिला. जिसकी आंख पर चोट के निशान है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. किशोर होलिका दहन के दौरान देखा गया था. उसके बाद नज़र नहीं आया था. बुधवार को उसका शव गेहूं के खेत में मिलने की सूचना मिली. घटना की गहनता से पड़ताल करने में पुलिस टीम जुटी हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 07:03 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 23, 2025

गाजियाबाद में हुआ एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति ने चटाई में पटाखा डालकर उसमें आग लगा दी और फिर उसे फटाने का प्रयास किया।

गाजियाबाद में युवक ने मुंह में फोड़ा पटाखा, वीडियो वायरल हुआ गाजियाबादः दीपावली के मौके पर सोशल मीडिया…

authorimg
Uttar PradeshOct 23, 2025

लहसुन की खेती : सर्दियों में ऐसे करें लहसुन की खेती, इन 5 बातों का रखें ध्यान, डबल होगी पैदावार

लहसुन की खेती: कृषि विशेषज्ञों के अनुसार जानें कैसे करें लहसुन की खेती लहसुन रबी मौसम की एक…

Scroll to Top