कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक शख्स का ऐसा ही अनोखा शौक है, जिन्होंने पिछले 15 सालों से अपनी मूंछों की कटाई नहीं कराई. समय के साथ उनकी मूंछें इतनी लंबी और तावदार हो गई हैं कि लोग उन्हें देखते ही सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं यह शख्स और क्या है उनकी इस अनोखी पहचान के पीछे की कहानी.
भारत में कई लोग अपने अजब-गजब शौक की वजह से जाने जाते हैं. कोई लंबी दाढ़ी रखता है, कोई तावदार मूंछों के लिए मशहूर होता है, तो कोई लंबे बालों की वजह से पहचान बनाता है. ऐसे ही सुल्तानपुर के एक शख्स हैं, जिन्होंने पिछले 15 सालों से बेहद अनोखा शौक अपनाया हुआ है. उन्होंने बड़ी-बड़ी मूंछें रखी हैं, जिन्हें वह कभी नहीं काटते. उनकी यही मूंछें उनकी पहचान बन गई हैं और लोग उन्हें ‘मोछा मिश्रा’ के नाम से जानते हैं.
लोकल 18 से अनिल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों से अपनी मूंछ रखी हुई है. यह आइडिया उन्हें अपने बाबा से मिला. दरअसल, अनिल के बाबा एक वरिष्ठ समाजसेवी थे, जो बड़ी-बड़ी मूंछें रखते थे. अपने बाबा की मूंछों को देखकर ही अनिल के मन में यह बात बैठ गई कि अब उन्हें भी बड़ी-बड़ी मूंछें ही रखनी हैं.
अनिल मिश्रा को मूंछ रखने का समाज में काफी फायदा भी मिलता है. उनका कहना है कि जब वे किसी अपरिचित जगह पर जाते हैं, तो उन्हें देखने वाली महिलाएं उनका सम्मान करती हैं. उनका मानना है कि उनकी यह बड़ी मूंछ उनकी वरिष्ठता का परिचय देती है, जिसकी वजह से उन्हें अनजान जगहों पर भी सम्मान प्राप्त होता है. बड़ी-बड़ी मूंछों की वजह से जहां एक तरफ अनिल मिश्रा को समाज में खूब सम्मान मिलता है, वहीं कुछ लोग नकारात्मक टिप्पणियां भी कर देते हैं. लेकिन अनिल इन बातों पर ध्यान नहीं देते और अपनी मूंछों पर ताव देते हुए आगे बढ़ते रहते हैं.
वे जहां भी जाते हैं, लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आते हैं. अनिल मिश्रा अपनी मूंछों की काफी देखभाल भी करते हैं. वह भले ही किसी आर्टिफिशियल प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन मूंछों को समय-समय पर नाई की दुकान पर जाकर सेट जरूर करवाते हैं, ताकि उनकी पहचान बनी रहे. अनिल मिश्रा अपनी मूंछों में देसी और घरेलू चीजों का ही इस्तेमाल करते हैं. वे सरसों का तेल आदि लगाकर मूंछ के बालों में शाइनिंग और मजबूती बनाए रखते हैं.
आपको बता दें कि अनिल मिश्रा ग्रेजुएट हैं और उनके पास जर्नलिज्म के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव भी है. अनिल मिश्रा की इन बड़ी-बड़ी मूंछों को देखकर जहां भी लोग उन्हें देखते हैं, उनके साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं. इसी वजह से अनिल मिश्रा इस समय सुल्तानपुर में अपनी मूंछों के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं.

