Sports

15 साल लंबा करियर खत्म, पाकिस्तान की स्टार क्रिकेटर जावेरिया खान ने लिया संन्यास| Hindi News



Javeria Khan: पाकिस्तान की अनुभवी बल्लेबाज जावेरिया खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिससे उनका 15 साल लंबा करियर खत्म हो जाएगा. जावेरिया खान ने 6 मई 2008 को श्रीलंका के कुरुनेगला में महिला एशिया कप मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और 2009 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. जावेरिया खान ने 228 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया और 4,903 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 25 अर्धशतक शामिल थे. जबकि, अपनी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से 28 विकेट भी हासिल किए.
जावेरिया खान ने लिया संन्यासजावेरिया ने कहा, ‘मैं अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करना चाहती हूं. मैं लीग क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहूंगी. मैं अपने पूरे करियर में मिले अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं. मैं अपने परिवार, टीम के साथियों, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड समेत सभी समर्थकों को हर कदम पर उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनकी सराहना मेरे अंदर सर्वश्रेष्ठ लाने में सहायक रही. मुझे पाकिस्तान का झंडा थामने का सौभाग्य मिला है, ये मेरे लिए सबसे खास है.’

जावेरिया खान के रिकॉर्ड्स 
35 वर्षीय जावेरिया साथी बल्लेबाज बिस्माह मारूफ के अलावा पाकिस्तान की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने प्रत्येक प्रारूप में 2,000 से अधिक रन बनाए हैं. जावेरिया ने चार वनडे वर्ल्ड कप (2009, 2013, 2017 और 2022) में और सभी आठ टी20 वर्ल्ड कप (2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2020 और 2023) में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया.
ये भी पढ़ें – IPL 2024: बेहद मुश्किल है धोनी की जगह लेना, नाकाम रहे थे जडेजा; ऋतुराज में कितना दम
17 वनडे और 16 टी20 में कप्तानी भी की
जावेरिया पाकिस्तान महिला टीम की उस टीम का भी हिस्सा थीं, जिसने चीन और दक्षिण कोरिया में आयोजित 2010 और 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. जावेरिया ने 17 वनडे और 16 टी20 में पाकिस्तान महिला टीम की कप्तानी भी की. 16 टी20 में से, उन्होंने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दो संस्करणों (2018 और 2020) में टीम की कप्तानी की. कराची में जन्मी 35 वर्षीया खिलाड़ी ने पिछले साल अगस्त में लाहौर में आयोजित पीसीबी लेवल 2 क्रिकेट कोच कोर्स में भी भाग लिया था.
पीसीबी ने की तारीफ 
पीसीबी महिला क्रिकेट प्रमुख तानिया मलिक ने कहा, ‘पीसीबी और सभी क्रिकेट प्रशंसकों की ओर से, मैं पाकिस्तान में महिला क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान के लिए जावेरिया खान का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं. बल्ले के साथ उनके शानदार रिकॉर्ड किसी पहचान के मोहताज नहीं और मुझे विश्वास है कि उनका शानदार करियर कई लड़कियों को प्रेरित करेगा. देश को न केवल इस खेल को अपनाना है बल्कि कई वर्षों तक इसमें उत्कृष्टता भी हासिल करनी है. हम उनकी अथक प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करते हैं.’
ये भी पढ़ें – धोनी के कप्तानी छोड़ने पर रोहित का आया रिएक्शन, सूर्या ने ऋतुराज को लेकर जताई चिंता



Source link

You Missed

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

Scroll to Top