Uttar Pradesh

15 अगस्त को लेकर बाजार में छाई रौनक, तिरंगा टी-शर्ट पहनकर लोग मना रहे जश्न



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर में भी 15 अगस्त को लेकर तैयारियां पूरी जोरों शोरों पर हैं. वहीं हर घर तिरंगा मिशन के जरिए 15 अगस्त को तिरंगा फहराने को शहर वासी भी तैयार हैं. 15 अगस्त को लेकर गोरखपुर के अलीनगर में हर दुकान हर गली में तिरंगा ही तिरंगा लहरा रहा है. अलीनगर गोरखपुर का थोक मार्केट है. जहां 15, 20 दिन पहले ही दुकानों पर झंडे और उससे संबंधित सारा सामान आ जाता है. फिर फुटकर विक्रेता यहीं से सामान ले जाकर बेचते हैं.

अलीनगर में पिछले 20 साल से दुकान लगाने वाले मोहम्मद शमी खान बताते हैं कि इस बार मार्केट में रौनक गजब की है और हमने बहुत स्टॉक मंगवाया है. मार्केट में नई नई तरह की चीजें भी आई हैं जो लोगों को खूब भा रही हैं.

तिरंगा टीशर्ट और गजरे की बढ़ी डिमांडगोरखपुर के बाजार में 15 अगस्त से पहले ही लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. मार्केट में शोर-शराबा भीड़भाड़ के बीच रौनक बरकरार है. गोरखपुर के घंटाघर में दुकान लगाने वाले अमन बताते हैं कि, इस बार मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड तिरंगा टीशर्ट और गजरे की है, क्योंकि युवा सबसे ज्यादा टीशर्ट ले जा रहे हैं. वहीं स्कूल में प्रोग्राम पार्टिसिपेट करने वाली बच्चियां गजरे ले जा रही हैं. इसके साथ ही मार्केट में तिरंगा अवार्ड, तिरंगा कप, तिरंगा चश्मा, तिरंगा बैच जैसी चीजें मार्केट में लाई गई हैं. जिसकी डिमांड इस बार खूब है. अमन बताते हैं कि मार्केट इस बार खूब अच्छा है. हर बार के मुकाबले इस बार बिक्री भी ज्यादा हो रही है.

15 रुपए से बाजार में शुरू है खरीदारीबाजार में इस बार कई ऐसी चीज भी लाई गई हैं जिसकी शुरुआत ₹15 से है. बाजार में खरीदारी करने आए फुटकर विक्रेता नवदीप ने बताया कि इस बार मार्केट काफी अच्छा है और 10 से 15 रुपए में ही बाजार में खरीदारी शुरू हो जा रही है. 10 रुपए में झंडा मिल जा रहा है तो वहीं 15 रुपए में तिरंगा बैच. साथ ही बच्चियों के लिए दुपट्टा और गजरा भी 40 से 50 रुपए में अवेलेबल है. इस बार मार्केट काफी अच्छा है और खरीदारी भी जमकर हो रही है. साथ ही मार्केट में किसी भी चीज की कमी नहीं है.
.Tags: 15 August, Gorakhpur news, Independence day, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 11:12 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Scroll to Top