148 साल में पहली बार हुआ ऐसा, जो दुनिया में कोई नहीं कर सका… वो गिल ने कर दिखाया

admin

148 साल में पहली बार हुआ ऐसा, जो दुनिया में कोई नहीं कर सका... वो गिल ने कर दिखाया



Shubman Gill Creates History: 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के धाकड़ बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है.
148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है, क्योंकि वह एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शुभमन गिल ने पहली बार ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने इसके अलावा दूसरी पारी में भी 161 रन ठोक दिए. कुल मिलाकर शुभमन गिल ने एक ही टेस्ट मैच में 430 रन बना दिए हैं.
एशिया में पहली बार हुआ ऐसा
शुभमन गिल एक ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में कुल 430 रन बनाए. एशिया का कोई भी बल्लेबाज कभी एक ही टेस्ट मैच में इतने रन नहीं बना पाया है. एक ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम पर दर्ज है. ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ जुलाई 1990 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए एक टेस्ट मैच में 456 रन बनाए थे.
टेस्ट इतिहास में यह दूसरा मौका
इंग्लैंड दौरे के पहले दो टेस्ट मैचों में शुभमन गिल ने अभी तक 146.25 की औसत से 585 रन बना लिए हैं. टेस्ट इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब किसी बल्लेबाज ने एक टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में 500 या उससे ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में ही 621 रनों का आंकड़ा पार किया था. शुभमन गिल एक टेस्ट में दो बार 150 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं, उनसे पहले एलन बॉर्डर ने 1980 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 150* और 153 रन बनाए थे.



Source link