Sports

14 साल की उम्र में शेर जैसा जिगरा, वैभव सूर्यवंशी के दबंग अंदाज के कायल हुए Google CEO, पोस्ट से मचाई सनसनी



IPL 2025: 14 साल और 23 दिन की उम्र में IPL डेब्यू कर बिहार के लड़के वैभव सूर्यवंशी ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है. वैभव सूर्यवंशी ने छक्के के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में मौजूद फैंस को उस वक्त रोमांचित कर दिया, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर अपनी पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया. वैभव सूर्यवंशी ने यशस्वी जायसवाल के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए पारी की शुरुआत की. वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए. वैभव सूर्यवंशी ने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 3 छक्के उड़ाए.
वैभव सूर्यवंशी के दबंग अंदाज के कायल हुए Google CEO
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का दबंग अंदाज देख Google के CEO सुंदर पिचाई भी उनके कायल हो गए. सुंदर पिचाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर वैभव सूर्यवंशी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. Google के CEO सुंदर पिचाई ने एक्स पर लिखा, ‘सुबह उठते ही 8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते हुए देखा!!!! क्या शानदार शुरुआत थी!’ बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को भारत की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत से कुछ दिन पहले हुआ था. वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में हुआ था. वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. साथ ही वह लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
 (@sundarpichai) April 19, 2025

IPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल नवंबर में IPL 2025 की नीलामी के दौरान इतिहास रच दिया था. वैभव सूर्यवंशी 13 वर्षीय खिलाड़ी के रूप में IPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 4 दिवसीय मैच में 58 गेंद में शतक बनाकर भारत अंडर-19 का भी प्रतिनिधित्व किया है. वैभव सूर्यवंशी से पहले प्रयास रे बरमन 16 साल और 157 दिन में IPL खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे. प्रयास रे बरमन ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी.
12 की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू
वैभव सूर्यवंशी ने साल 2024 में 12 की उम्र में रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उसी वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है. संजीव सूर्यवंशी भी एक क्रिकेटर थे. वैभव सूर्यवंशी ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानते हैं. वैभव सूर्यवंशी समय-समय पर अपने खेल के बारे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर से सलाह लेते हैं.
IPL में बनाया खास रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी अपनी पहली IPL गेंद पर छक्का लगाकर एक खास क्लब में शामिल हो गए जिसमें रॉब क्विनी (राजस्थान रॉयल्स), केवोन कूपर (राजस्थान रॉयलस), आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), कार्लोस ब्रेथवेट (दिल्ली डेयरडेविल्स, अब दिल्ली कैपिटल), अनिकेत चौधरी (आरसीबी), जेवन सियरल्स (नाइट राइडर्स), सिद्धेश लाड (मुंबई इंडियन्स), महेश तीक्षणा (चेन्नई सुपरकिंग्स) और समीर रिज्वी (सुपरकिंग्स) जैसे क्रिकेटर शामिल हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

यूपी STF के साथ राजस्थान पुलिस पहुंची सहारनपुर, घर से मिली नकली नोट की खेप, पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Last Updated:December 17, 2025, 23:11 ISTउत्तर प्रदेश के सहारनपुरजिले में दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी सेंट्रल पार्क के…

Scroll to Top