CSK vs RR: आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच देखने को मिला. दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. राजस्थान ने प्लेऑफ से बाहर होने के बाद सीएसके सामने रंगबाजी दिखाई. 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के सामने धोनी की कप्तानी भी फेल रही और राजस्थान ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. वैभव सूर्यवंशी ने अपने विस्फोटक अर्धशतक से मैच को एकतरफा बना दिया. उन्होंने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.
सैमसन ने जीता था टॉस
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. सीएसके ने बैटिंग में जोरदार शुरुआत की. एक छोर पर कॉनवे जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा बैठे तो दूसरी तरफ युवा आयुष म्हात्रे ने 43 रन की शानदार पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 जबकि शिवम दुबे ने 39 रन ठोक टीम को पटरी पर लौटाया. जैसे-तैसे टीम ने स्कोरबोर्ड पर 187 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए.
राजस्थान की शानदार गेंदबाजी
राजस्थान की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. आकाश माधवाल और युधवीर सिंह ने 3-3 विकेट झटक सीएसके की कमर तोड़ी दी. जब बारी बल्लेबाजों की आई तो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया. पहले जायसवाल ने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की फिर सूर्यवंशी ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से मैच में पकड़ पक्की कर दी.
ये भी पढ़ें… IPL 2025: प्लेऑफ से पहले BCCI ने बदला नियम, टाइमिंग में किया बदलाव, समझें पूरा गणित
सूर्यवंशी ने ठोकी फिफ्टी
यशस्वी जायसवाल और सूर्यवंशी के बीच इस सीजन शानदार साझेदारियां देखने को मिली हैं. इस मैच में जायसवाल ने 19 गेंद में 36 रन की आतिशी पारी खेली. इसके बाद वैभव ने जिम्मेदारी ली और 4 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 33 गेंद में 57 रन ठोक डाले. सैमसन ने 31 गेंद में 41 रन ठोके. इन पारियों के दम पर राजस्थान ने दिल्ली के मैदान पर आसानी से 6 विकेट से मैच अपने नाम किया.